सुहागरात को जब सो गई पत्नी, तो कर आया नाबालिग का रेप, 41साल बद मिली कैद की सजा

सुहागरात को पत्नी के सो जाने के बाद दूल्हा, मौका पाकर एक नाबालिग का रेप कर आया.

Advertisement
कोर्ट में वकील ने बताया कि विलियम को मिर्गी का दौरा पड़ता है. कोर्ट में वकील ने बताया कि विलियम को मिर्गी का दौरा पड़ता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2014,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

सुहागरात को पत्नी के सो जाने के बाद दूल्हे ने मौका पाकर एक नाबालिग का रेप किया. लंदन के रहने वाले विलियम जॉर्डन को 41 साल बाद अपनी करनी की सजा मिली है. 59 साल के विलियम को कोर्ट ने 18 साल की सजा सुनाई है.

फिर एक और बच्ची विलियम की हवस का शिकार हुई. पांच साल बाद जब उसके बच्चे हुए तो उनके साथ खेलने के लिए 11 साल की एक बच्ची घर आती थी. जब भी विलियम अपनी पत्नी के साथ बाहर जाता था, वह बच्ची उसके दोनों बच्चों का ख्याल रखती थी. लेकिन इसी बीच वह मौका पाकर घर आता था और बच्ची का रेप करता था. फिर वापस अपनी पत्नी के पास चला जाता था. दो साल तक यह सब चलता रहा.

Advertisement

अब इन दोनों मामलों में फैसला लेते हुए विलियम को 18 साल कैद की सजा सुनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement