'भूत' से डरकर ब्राजील के प्रेसिडेंट ने छोड़ा अपना घर!

ब्राजील के साप्ताहिक अखबार के अनुसार, राष्ट्रपति ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं. आपको बता दें कि ब्राजील का राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था.

Advertisement
भूत से डरे ब्राजील के प्रेसिडेंट भूत से डरे ब्राजील के प्रेसिडेंट

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

हमेशा भूत प्रेत की बातें तो होती रहती हैं लेकिन पहली बार सुनने को मिला है कि भूत की वजह से किसी देश के राष्ट्रपति को अपना घर ही छोड़ना पड़ा हो. जी, हां ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने कहा कि बुरी आत्माओं और भूतों के कारण उन्हें ब्राजील की राजधानी में स्थित अपने आधिकारिक घर को छोड़ना पड़ रहा है.

Advertisement

ब्राजील के साप्ताहिक अखबार के अनुसार, राष्ट्रपति ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं. आपको बता दें कि ब्राजील का राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, मैं यहां सो नहीं पाता हूं, यहां पर ऊर्जा नहीं मिलती है. मीडिया के अनुसार उन्होंने इसके लिए किसी पादरी को भी बुलाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement