सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमला, सात लोगों की मौत

सोमालिया सरकार के प्रवक्ता सलाह उमर हसन ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की है. सरकार के मुताबिक इस नृशंस आत्मघाती हमले में सात लोगों की जान गई हैं, जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

Advertisement
आत्मघाती हमले में सात की मौत (सांकेतिक फोटो) आत्मघाती हमले में सात की मौत (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST
  • सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमला
  • आत्मघाती विस्फोट में सात लोगों की गई जान

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आइसक्रीम शॉप पर हुए आत्मघाती विस्फोट में शनिवार को सात लोगों की मौत हो गई है. हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है. यह हमला अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के दौरे के कुछ ही घंटे बाद हुआ है. क्रिस्टोफर मिलर मोगादिशु में अमेरिकी राजदूत और सैन्य कर्मचारियों से मिलने पहुंचे थे. 

Advertisement

सोमालिया सरकार के प्रवक्ता सलाह उमर हसन ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की है. सरकार के मुताबिक इस नृशंस आत्मघाती हमले में सात लोगों की जान गई हैं, जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

बता दें, अल-शबाब आतंकी संगठन पहले भी सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमले को अंजाम देता रहा है. कुख्यात आतंकी संगठन अल-शबाब ने इसी साल अगस्त महीने में भी राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला किया था. आतंकवादियों ने समुद्र किनारे मौजूद एक मशहूर होटल को निशाना बनाया.

देखें- आजतक LIVE TV

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का डटकर मुकाबला किया. दोनों तरफ से पांच घंटे तक गोलीबारी होती रही. आखिरकार सुरक्षा बलों ने होटल को आंतकियों के चंगुल से मुक्त लिया. इस आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement