2017 में ओबामा के इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक, लिस्ट में नंबर 1

वर्जीनिया के शर्लोट्सविले में भड़की नस्लीय हिंसा को लेकर अगस्त में ओबामा द्वारा किया गया ट्वीट न सिर्फ 2017 का सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्वीट बना बल्कि 30 करोड़ से भी अधिक यूजर्स वाले ट्विटर के इतिहास का भी सबसे पसंदीदा ट्वीट रहा.

Advertisement
ओबामा का ट्वीट बना 2017 में नंबर 1 ओबामा का ट्वीट बना 2017 में नंबर 1

मोहित ग्रोवर

  • वाशिंगटन,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट को लेकर भले ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन 2017 का सबसे पसंदीदा ट्वीट करने का खिताब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की झोली में गया है.

ट्विटर की साल की समीक्षा सूची के मुताबिक, वर्जीनिया के शर्लोट्सविले में भड़की नस्लीय हिंसा को लेकर अगस्त में ओबामा द्वारा किया गया ट्वीट न सिर्फ 2017 का सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्वीट बना बल्कि 30 करोड़ से भी अधिक यूजर्स वाले ट्विटर के इतिहास का भी सबसे पसंदीदा ट्वीट रहा.

Advertisement

बराक ओबामा ने नेल्सन मंडेला की 1994 में प्रकाशित आत्मकथा के वाक्य को ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, "कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के शरीर के रंग, उसकी पृष्ठभूमि या धर्म के आधार पर उसके लिए नफरत लिए पैदा नहीं होता."

'वॉक्स' ने बुधवार को बताया कि ओबामा का यह ट्वीट दूसरा सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट भी बना. सबसे ज्यादा रीट्वीट फूड चेन वेंडी के चिकन नगेट्स वाले ट्वीट को किया गया.

बता दें कि इस साल रिट्वीट किए गए ट्विटर के शीर्ष 10 संदेशों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा द्वारा किए तीन संदेशों को शामिल किया गया लेकिन ट्रंप द्वारा ट्विटर का अत्याधिक इस्तेमाल करने के बावजूद उनका कोई भी ट्विटर संदेश इसमें जगह नहीं पा सका.

ओबामा के निजी ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा करीब चार करोड़ 60 लाख लाइक्स मिले थे. यह ट्वीट उस दिन किया गया था जिस दिन वर्जीनिया के शारलोट्सविले में सर्वश्रेष्ठ मानने वालों की हिंसक रैली हुई थी. गौरतलब है कि ट्विटर पर ओबामा के 9.76 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ट्रंप के 4.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement