बांग्लादेश: शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक में शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गिरफ्तार

बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका में गिरफ्तार किया गया है. उनका नाम एक हत्या की कोशिश के मामले में सामने आया था, जिसके बाद उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. मामला कथित रूप से पिछले साल जुलाई में शेख हसीना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है.

Advertisement
नुसरत फारिया नुसरत फारिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका के शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक फिल्म 'मुजिब: द मेकिंग ऑफ अ नेशन' में उनकी बेटी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभा चुकी हैं. उनका नाम एक हत्या की कोशिश से जुड़े मामले में सामने आया है, जो कथित रूप से पिछले साल जुलाई में हसीना के खिलाफ हुई जनआंदोलन के दौरान दर्ज हुआ था.

Advertisement

31 वर्षीय नुसरत फारिया को आज सुबह थाईलैंड के लिए प्रस्थान करने से पहले इमिग्रेशन चेकपॉइंट पर रोका गया. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके खिलाफ हत्या की कोशिश की शिकायत के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इस मामले में आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री हसीना को पद छोड़ना पड़ा और उन्हें भारत भागना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: भिलाई में बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार... 'ज्योति' बनकर रह रही थी शाहिदा, फर्जी तरीके से बनवा लिए दस्तावेज

गिरफ्तारी के बाद नुसरत को ढाका में रखा गया है!

बड्डा जोन की सहायक पुलिस आयुक्त शफिकुल इस्लाम ने यह पुष्टि की कि नुसरत को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहले ढाका की वाटर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां से उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) कार्यालय ले जाया गया है.

Advertisement

श्याम बेनेगल ने बनाई थी मुजीब की बायोपिक

नुसरत फारिया ने 2023 में रिलीज हु फिल्म 'मुजिब: द मेकिंग ऑफ अ नेशन' में शेख हसीना की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म पूर्व निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित की गई थी.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश भी दिखाने लगा आंख! कहा- हम अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भेजेंगे वापस

कैसे सुर्खियों में आईं नुसरत फारिया?

नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टीवी प्रेजेंटर के रूप में की थी. 2015 में उन्होंने बंगाली भाषा की बांग्लादेश-भारत संयुक्त फिल्म 'आशिकी: ट्रू लव' से एक्टिंग में कदम रखा था. इसके बाद वे कई बंगाली फिल्मों में नजर आईं और टीवी होस्टिंग और मॉडलिंग में भी एक्टिव रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement