बांग्लादेश: राजबाड़ी में जबरन वसूली के आरोप में शख्स की पीटकर हत्या, सरकार ने सांप्रदायिक एंगल किया खारिज

बांग्लादेश के राजबाड़ी में वॉन्टेड अपराधी अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वह रंगदारी के आरोप में घिरा था. पुलिस ने हथियार बरामद कर साथी को पकड़ा है. सरकार ने सांप्रदायिक एंगल खारिज करते हुए जांच शुरू किए जाने की बात कही है.

Advertisement
राजबाड़ी मामले में बांग्लादेश सरकार ने सांप्रदायिक एंगल खारिज किया है. (Photo: ITG) राजबाड़ी मामले में बांग्लादेश सरकार ने सांप्रदायिक एंगल खारिज किया है. (Photo: ITG)

तपस सेनगुप्ता

  • ढाका,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:50 AM IST

बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा थाना इलाके में बुधवार रात भीड़ ने अमृत मंडल उर्फ सम्राट नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक पर जबरन वसूली करने का आरोप लगा. यह घटना उस वक्त हुई, जब सम्राट इलाके में जबरन वसूली करने पहुंचा था और स्थानीय लोगों की उग्र भीड़ से उसकी भिड़ंत हो गई. 

पुलिस जांच के मुताबिक, सम्राट साल 2023 से हत्या और रंगदारी के कई गंभीर मामलों में वॉन्टेड था और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी थे. 

Advertisement

प्रशासन ने मौके से उसके सहयोगी सलीम को पकड़कर हथियार बरामद किए हैं और सांप्रदायिक हमले की खबरों को पूरी तरह खारिज किया है.

आपराधिक बैकग्राउंड और घटना की सच्चाई...

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कोई सांप्रदायिक मामला नहीं था. मृतक अमृत मंडल एक टॉप लेवल का अपराधी था. वह इलाके में रंगदारी मांगने गया था, जहां उग्र भीड़ ने उसे घेर लिया. पुलिस ने सम्राट और उसके साथी सलीम के पास से एक विदेशी पिस्तौल और एक पाइप गन बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं. सरकार ने साफ किया है कि सम्राट के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.

यह भी पढ़ें: यूनुस सरकार बांग्लादेश में गैर-मुसलमानों के खिलाफ 'अत्याचार' कर रही: पूर्व PM शेख हसीना

Advertisement

दुष्प्रचार और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

घटना पर सरकार ने गहरी चिंता जताई है कि कुछ लोग मृतक की धार्मिक पहचान को उजागर करके इसे सांप्रदायिक हमले के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस नैरेटिव को पूरी तरह से निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताया गया है. सरकार का मानना है कि इस तरह का प्रचार सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने और कानून-व्यवस्था को खराब करने के लिए किया जा रहा है. प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे भड़काऊ या भ्रामक टिप्पणी करने से बचें.

यह भी पढ़ें: तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी भारत के लिए शुभ है या नहीं? देखें ब्लैक एंड व्हाइट

न्याय और शांति की प्रतिबद्धता

बांग्लादेश सरकार ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और साफ किया है कि वह किसी भी तरह की एक्स्ट्रा-जुडिशियल एक्टिविटी या मॉब लिंचिंग का समर्थन नहीं करती. इस घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कानून प्रवर्तन एजेंसियां मौजूदा वक्त में गहन जांच कर रही हैं. सरकार ने दोहराया कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव की सरजमीं है और शांति को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा.

यह भी पढ़ें: तारिक के आने से यूनुस होंगे OUT? समझें- खालिदा के बेटे की बांग्लादेश वापसी के भारत के लिए क्या मायने

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement