बांग्लादेश: तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, 17 व्यक्तियों की मौत, 30 घायल

एमाद परिवहन की ओर से संचालित एवं ढाका जा रही बस का सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर बैलेंस बिगड़ गया जिससे कि बस खाई में गिर गई. पुराने और खराब रखरखाव वाले वाहनों और खराब सड़कों के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. दक्षिण एशिया का यह देश सबसे खराब सड़क दुर्घटना रिकॉर्ड वाले देशों में से एक है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बांग्लादेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, एमाद परिवहन की ओर से संचालित एवं ढाका जा रही बस का सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर बैलेंस बिगड़ गया जिससे कि बस खाई में गिर गई. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है.

Advertisement

मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आलम ने कहा, ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में खराबी के कारण हुई. वहीं, दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा, ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और उसके चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में गिर गई.

अग्निशमन सेवा अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल सेवा की तीन यूनिट राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने बताया कि बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे. यह हादसा ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर हुआ और बस करीब 30 फुट खाई में गिर गई.

Advertisement

सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान
सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों को 25,000 टका और प्रत्येक घायल को 5,000 टका मिलेगा. टका बांग्लादेशी रुपये को कहते हैं. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बस तीन महीने से बिना किसी परमिट के चल रही थी. बांग्लादेश सड़क परिवहन प्राधिकरण (बीआरटीए) के सूत्रों के मुताबिक, बस की फिटनेस मंजूरी इस साल जनवरी में समाप्त हो गई थी. बस के पास वैध रूट परमिट और टैक्स टोकन था. इस बीच हाईवे पुलिस को संदेह है कि दुर्घटना के पीछे तेज गति एक कारण हो सकता है.

पुराने और खराब रखरखाव वाले वाहनों और खराब सड़कों के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. दक्षिण एशिया का यह देश सबसे खराब सड़क दुर्घटना रिकॉर्ड वाले देशों में से एक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement