जांच पूरी होने तक बाल्टीमोर ब्रिज से टकराने वाले जहाज पर ही सवार रहेगा क्रू, 20 भारतीय भी हैं शामिल

बता दें कि 26 मार्च की देर रात दाली नाम का कंटेनर जहाज चार लेन वाले 2.6 किलोमीटर लंबे फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया था. इस टक्कर के कारण ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर नदी में समा गया था और 8 श्रमिक बह गए थे. इनमें से 6 को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि दो श्रमिकों का शव बरामद हुआ था.

Advertisement
मालवाहक जहाज दाली 26 मार्च, 2024 को बाल्टीमोर के फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया था. (फोटो: रॉयटर्स) मालवाहक जहाज दाली 26 मार्च, 2024 को बाल्टीमोर के फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया था. (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • मैरीलैंड,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

अमेरिका के बाल्टीमोर में पेटाप्स्को नदी पर बने 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकराने वाले कंटेनर शिप दाली पर मौजूद चालक दल के सदस्य जांच पूरी होने तक जहाज पर रहेंगे. बता दें कि जहाज के चालक दल में 20 भारतीय और 1 श्रीलंकाई मूल के शख्स सहित कुल 21 सदस्य शामिल हैं. जहाज के मालिक ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्य हादसे की जांच में अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड और कोस्टगार्ड की सहायता कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, ग्रेस ओशन के प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि चालक दल को कितने समय तक जहाज पर रुकना होगा. प्रवक्ता ने कहा, 'इस समय, हम नहीं जानते कि जांच प्रक्रिया में कितना समय लगेगा और जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, चालक दल जहाज पर ही रहेगा.' अमेरिकी अधिकारियों ने पहले ही जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है, और अपनी जांच के हिस्से के रूप में दस्तावेज और डेटा रिकॉर्डर को कब्जे में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें: Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर में पुल टूटना क्यों है बड़ा हादसा? जानें- इससे क्या असर पड़ सकता है

नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड के प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा है कि मालवाहक जहाज में बड़ी मात्रा में खतरनाक और ज्वलनशील सामग्री थी. बता दें कि 26 मार्च की देर रात दाली नाम का कंटेनर जहाज चार लेन वाले 2.6 किलोमीटर लंबे फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया था. इस टक्कर के कारण ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर नदी में समा गया था और 8 श्रमिक बह गए थे. इनमें से 6 को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि दो श्रमिकों का शव बरामद हुआ था.

Advertisement

इस हादसे के बाद से ही चालक दल के सदस्य जहाज पर मौजूद हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक उन्हें जहाज से नहीं उतरने की हिदायत दी है. बता दें कि 984 फुट लंबा यह मालवाहक जहाज श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट जा रहा था. पिछले हफ्ते, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया था कि वाशिंगटन में हमारा दूतावास चालक दल में शामिल भारतीयों के साथ निकट संपर्क में ​है और वे सभी स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: Baltimore Bridge Collapse: क्यों और कैसे हुआ बाल्टीमोर ब्रिज हादसा... जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

दुर्घटना के दौरान चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उसका इलाज किया गया और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे पहले, जहाज का मैनेजमेंट देखने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ने बताया था कि चालक दल के सदस्यों के पास भोजन और पानी की पर्याप्त आपूर्ति है और जनरेटर चालू रखने के लिए पर्याप्त ईंधन मौजूद है. बता दें कि इस जहाज पर सिंगापुर का ध्वज लगा था. अमेरिकी अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि हादसे के पीछे असली कारण क्या था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement