ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से दहशत, बेड की किल्लत, बन रहे हैं टेंट

सिडनी में कोरोना की स्थिति इतनी भयावह रूप ले चुकी है कि अब अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. उस कमी को दूर करने के लिए प्रशासन आउटडोर टेंट बनाने को मजबूर हो गया है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का कहर (Reuters) ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का कहर (Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का कहर
  • डेल्टा वेरिएंट से बढ़ गई मुसीबत
  • मरीजों के इलाज के लिए बन रहे टेंट

कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है और इसके नए वरिएंट चिंता को और ज्यादा बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं. पूरी दुनिया में अभी कोरोना का डेल्टा वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है. जिस वेरिएंट ने पहले भारत में दूसरी लहर के दौरान भारी तबाही मचाई, अब वहीं वेरिएंट ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन गया है. सिडनी में इस समय रिकॉर्डतोड़ कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का कहर

सिडनी में कोरोना की स्थिति इतनी भयावह रूप ले चुकी है कि अब अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. उस कमी को दूर करने के लिए प्रशासन आउटडोर टेंट बनाने को मजबूर हो गया है. अब उन टेंट में भी कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा. पिछले 24 घंटे की बात करें तो सिडनी में कोरोना के 1,029 नए मामले सामने आए हैं. इसमें भी ग्रेटर सिडनी में अकेले 838 मामले दर्ज किए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना मामलों का तेजी से बढ़ना इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि यहां पर तेज गति से टीकाकरण किया गया है. आंकड़े बताते हैं कि 16 साल से ऊपर के 32 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वहीं 54 प्रतिशत ऐसे हैं जिन्हें पहली डोज मिल गई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास टीका का एक बड़ा कवच है लेकिन इस सब के बावजूद भी डेल्टा वेरिएंट अपना कहर दिखा रहा है. ये पूरी दुनिया और WHO को चिंता में डाल रहा है.

Advertisement

टेंट में मरीजों का इलाज

जानकारी दी गई है कि ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना से निपटने के लिए पिछले साल से ही तैयारी शुरू कर दी थी. 2000 से ज्यादा वेंटिलेटर तैयार रखे गए थे. लेकिन अब जब डेल्टा की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तब प्रशासन को भी लग रहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं पर दवाब जरूरत से ज्यादा है. कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है लेकिन चुनौती काफी ज्यादा बड़ी है जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया में अब कोरोना स्थिति बेकाबू होती दिख रही है.

इस समय ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में सख्त पाबंदी लगा दी गई है. लोगों को घर में रहने का फरमान सुना दिया गया है. मेलबर्न में भी स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. वहां भी पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement