साल 2016 में एक फोटो के जरिए सोशल मीडिया सनसनी बना नीली आंखों वाला पाकिस्तानी लड़का अरशद अब लंदन में कैफे खोलेगा. पाकिस्तान के इस्लामाबाद और हिल स्टेशन मरी में अरशद का कैफे काफी फेमस है.
पाकिस्तान के ‘अरशद चाय वाले’ को आप नहीं भूले होंगे. वहीं नीली आंखों वाले अरशद खान जो कुछ साल पहले तक इस्लामाबाद में छोटा सा चाय का स्टाल चलाते थे और उनकी चाय बनाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ऐसी छाई कि वो रातोरात मशहूर हो गए. अरशद को कई मॉडलिंग असाइनमेंट मिले. लेकिन फिर वो लाइमलाइट से दूर हो गए.
पिछले साल उनका नाम इस्लामाबाद के अपमार्केट में ‘कैफे चाय वाला’ आउटलेट खोलने की वजह से फिर सुर्खियों में आया. इसके बाद इसी ब्रैंड से इस साल जनवरी में पाकिस्तान के हिल स्टेशन मरी में भी एक आउटलेट खोला गया. अरशद ने अब लंदन का रुख किया है. अरशद के मुताबिक वो इसी साल लंदन में कैफे खोलने जा रहे हैं.
'एक बेड के लिए 100 कतार में थे, मरीज के मरने का इंतजार था', हालात बता भावुक हुए गोरखपुर DM
23 साल के अरशद ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, मजबूती और तरक्की सिर्फ लगातार कोशिश करने से मिलते हैं. कैफे चायवाला इस साल के आखिर तक लंदन में अपना पहला आउटलेट इंशाअल्लाह खोलेगा.”
अरशद खान ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि कई लोगों ने उन्हें आउटलेट मौजूदा नाम बदलने के लिए कहा और अरशद खान रखने की सलाह दी. लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि ‘चाय वाला’ मेरी पहचान है.
अरशद खान के कैफे में पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान देखने को मिलती है. यहां की दीवारों पर ट्रक की पेंटिंग्स के साथ उर्दू में बहुत कुछ लिखा दिखता है. इसके अलावा फर्नीचर में भी जमीन से जुड़ाव की छाप है.
कैफे के मेन्यू में कई तरह की चाय के अलावा 15 से 20 डिशेज उपलब्ध हैं. अरशद ने इस साल मार्च में इस्लामाबाद स्थित अपने रूफटॉप कैफे चाय वाला आउटलेट को प्रमोट करने के लिए पावरी स्टाइल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया. ये कैफे इस्लामाबाद के पॉश ब्लू एरिया में स्थित है. इसका थीम पाकिस्तान में बहुत मशहूर ट्रक आर्ट्स को बनाया गया.
साल 2016 में इस्लामाबाद में इतवार बाजार में सड़क किनारे साधारण सा टी स्टॉल चलाने वाले अरशद की किस्मत एक तस्वीर ने बदल दी थी. ये तस्वीर जावेरिया अली ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.
अरशद सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनने के बाद फैशन वर्ल्ड में भी मॉडल के तौर पर देखे गए. उन्होंने म्यूजिक वीडियो और सीरियल में भी काम किया. अरशद का नाम लंदन के न्यूज पेपर ‘ईस्टर्न आई’ की ओर से जारी एशिया के 50 सबसे आकर्षक लोगों में 31वें नंबर पर शुमार हुआ था.
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: 'थप्पड़बाज' कलेक्टर की छुट्टी, BJP MLA के छोटे भाई हैं सूरजपुर के नए DM गौरव कुमार सिंह
भागम भाग खत्म...शिकंजे में सुशील कुमार, ऐसे खेला लुका-छिपी का खेल
aajtak.in