अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के वाशिंगटन स्थित सरकारी आवास के पास से हथियारों से लैस सैन एंटोनियो के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का कहना है कि 31 वर्षीय पॉल मुर्रे को उपराष्ट्रपति निवास और अमेरिकी नौसेना के ऑफिस के पास की एक सड़क से गिरफ्तार किया गया है.
वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने कहा कि उसके अधिकारियों ने पॉल मुर्रे को गिरफ्तार किया. वहीं, सीक्रेट सर्विस ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जो टेक्सास से मिली थी. हालांकि, सीक्रेट सर्विस ने खुफिया जानकारी के बारे में अभी विस्तार से कुछ नहीं बताया है.
वहीं, फॉक्स न्यूज के एक रिपोर्टर ने टेक्सस के अधिकारियों की ओर से जानकारी साझा किया, जिसमें कहा गया था कि पॉल मुर्रे "पैरानॉयड भ्रम" का अनुभव कर रहे थे कि सेना या सरकार उसे मारना चाहती थी और उसने अपनी मां को एक संदेश भेजकर कहा कि वह वाशिंगटन में है और अपनी समस्या का हल ढूंढने आया है.
डीसी पुलिस ने कहा कि पॉल मुर्रे पर एक खतरनाक हथियार ले जाने के आरोप है. पुलिस ने कहा कि मुर्रे के वाहन से एक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया. फिलहाल, सीक्रेट सर्विस के अफसर इस मामले की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जिम्मे ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सुरक्षा होती है.
aajtak.in