पेशेवर भिखारियों पर नकेल कसेगा पाकिस्तान, बनाया गया एंटी बैगिंग स्क्वैड

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के संसदीय सचिव शौकत अली ने प्रश्नकाल के दौरान पाकिस्तानी संसद में बताया कि हाल ही में पेशेवर भिखारियों के गैंग का खुलासा हुआ है. भिखारियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस गिरोह में 8 पुलिसकर्मी भी मदद कर रहे थे, उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • इस साल पाकिस्तान में 1680 भिखारी हुए गिरफ्तार
  • भिखारियों के गिरोह का भी हुआ खुलासा

पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) से अब भिखारियों (Beggars) को पकड़ा जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान में एंटी बैगिंग स्क्वैड (anti-beggary squad) बनाया गया है. यह जानकारी पाकिस्तान की संसद (National Assembly) में दी गई. खास बात ये है कि इस स्क्वैड को सहायक अधीक्षक पुलिस (एएसपी) ( Assistant Superintendent Police) लीड करेंगे. 

आंतरिक मामलों के संसदीय सचिव शौकत अली ( Shaukat Ali) ने प्रश्नकाल के दौरान पाकिस्तानी संसद में बताया कि हाल ही में पेशेवर भिखारियों ( professional beggars) के गैंग का खुलासा हुआ है. भिखारियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस गिरोह में 8 पुलिसकर्मी भी मदद कर रहे थे, उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजधानी से प्रोफेशनल भिखारियों को खत्म करने के लिए एंटी बैगिंग स्क्वैड बनाया गया है. इसे एएसपी लीड करेंगे. 

Advertisement

इस साल 1680 भिखारी हुए गिरफ्तार
शौकत अली ने बताया कि इस साल वैग्रेंसी एक्ट और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्ट 2018 के तहत 377 केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 1680 भिखारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 5547 बच्चों को चाइल्ड सेंटर्स और ईदी होम में भेजा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement