'वहां पता चलता कि हिंदू लड़के से...', अंजू के पाकिस्तानी लड़के से निकाह पर क्या बोलीं सीमा हैदर

राजस्थान की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अंजू ने इस्लाम कुबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है. अंजू 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंची थी.

Advertisement
अंजू के पाकिस्तान जाने पर क्या बोली सीमा हैदर अंजू के पाकिस्तान जाने पर क्या बोली सीमा हैदर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

सचिन से मिलने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की चर्चाओं के बीच अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अंजू ने निकाह करने से पहले अपना धर्म परिवर्तन किया. अंजू ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है.

निकाहनामा के शपथपत्र में अंजू ने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाने और नसरुल्लाह को अपना कानूनी शौहर मानने की बात कही है. इससे पहले सीमा हैदर ने एक टीवी इंटरव्यू में अंजू के पाकिस्तान जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत वह देश है जहां इंसान सब कुछ कर सकता है. सीमा हैदर अवैध तरीके सीमा लांघकर नेपाल के रास्ते भारत आई हैं और एटीएस सीमा से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

अंजू पर क्या बोली सीमा हैदर?

एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर से जब यह पूछा गया कि भारत की अंजू पाकिस्तानी लड़के के प्यार में सरहद पार करके चली गई हैं. हालांकि, वह कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए पाकिस्तान गई हैं. आप उसको लेकर क्या कहेंगी?

इसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा, " वो (अंजू) भारत में रहती थी. भारत वो देश है जहां इंसान सब कुछ कर सकता है. जबकि पाकिस्तान वह देश है जहां अगर किसी को पता चल जाता कि सीमा बाहर गई है या कुछ कर रही है तो बहुत बुरा हो जाता मेरे साथ. अगर हैदर को पता लगता कि मैं किसी हिंदू लड़के से प्यार करती हूं. तो मुझे वो जान से मुझे मार देते."

सीमा से जब पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान में महिला की स्थिति में क्या अंतर नजर आता है?

Advertisement

इसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा, "सिंध और बलोच में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. हमारे उम्र की कोई भी लड़की सिंध क्षेत्र में पढ़ी लिखी नहीं है. गलती से भी सिर से दुपट्टा उतर जाने पर गाली-गलौज करते थे. वहां काफी सख्ती होती है. घर से निकलने पर आंखें तक बुर्का डालना होता था. जबकि भारत में मुझे काफी इज्जत मिल रही है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. औरत की बहुत इज्जत है यहां पर."

धर्म परिवर्तन कर अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह किया

अंजू थॉमस ने पाकिस्तान में अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने से पहले इस्लाम कुबूल कर उसने अपना नाम फातिमा रखा. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले की अदालत में कानूनी निकाह किया. पाकिस्तान के मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है.

पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नाम फातिमा कर लिया है. उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने यह भी कहा है कि निकाह के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv के मुताबिक, अंजू और नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी कानून के अनुसार, धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा अंजू ने कोर्ट को बताया है कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अंजू 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंची है. नसरुल्लाह ने अंजू को रावलपिंडी में रिसीव किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement