'अगर आप भारतीय नहीं हैं तो अमेरिका में CEO नहीं बन सकते', एंबेसडर गार्सेटी का चुटकी भरा अंदाज

अमेरिकी एंबेसडर एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका इस साल भारतीय छात्रों से और भी ज्यादा तादाद में आवेदनों पर काम करने की तैयारी कर रहा है. एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिकी यूनिवर्सिटीज पढ़ाई करने के लिए शानदार जगहें हैं.

Advertisement
अमेरिकी एंबेसडर एरिक गार्सेटी अमेरिकी एंबेसडर एरिक गार्सेटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने टॉप अमेरिकी कंपनियों में नौकरी पाने का ख्वाब देखने वाले भारतीय आईटी छात्रों और अन्य पेशेवरों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आज ऐसी स्थिति है कि फॉर्च्यून 500 कंपनियों के 10 सीईओ में से एक भारतीय आप्रवासी है, जिसने अमेरिका में पढ़ाई की है.

गार्सेटी ने कहा कि पुराना मजाक यह था कि अगर आप भारतीय हैं, तो आप अमेरिका में सीईओ नहीं बन सकते, अब मजाक यह है कि अगर आप भारतीय नहीं हैं, तो आप अमेरिका में सीईओ नहीं बन सकते. चाहे वह गूगल हो, माइक्रोसॉफ्ट हो या स्टारबक्स, लोगों ने आकर एक बड़ा फर्क बनाया है. 

Advertisement

2023 में भारतीय नागरिकों को रिकॉर्ड वीजा

निश्चित रूप से, एरिक गार्सेटी ने जिस स्थिति के बारे में बात की, वह तमाम क्षेत्रों में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में सभी तरह की हाइयर स्टडीज करने वाले छात्रों के लिए आधार बनती है. सिर्फ 2023 में, कुल मिलाकर भारतीय नागरिकों को रिकॉर्ड 1.4 मिलियन अमेरिकी वीजा दिया गया.

एक दिन पहले ही जब एरिक गार्सेटी से पूछा गया कि क्या उन्हें 2024 में वीजा एप्लीकेशन्स की तादाद में और बढ़ोतरी की उम्मीद है, तो उन्होंने इस पर कहा कि  यह संख्या 'हर साल बढ़ रही है.'

एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिकी यूनिवर्सिटीज पढ़ाई करने के लिए शानदार जगहें हैं. मुझे लगता है कि यह युवा आबादी, बढ़ती आबादी और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी के लिए अच्छा विकल्प बना रहेगा. मुझे नहीं लगता कि हमारी जिंदगी में छात्रों की संख्या में कमी आएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिकी वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, जून 2023 तक 12 लाख भारतीयों को देने का टारगेट

कम होगा US वीजा वेटिंग टाइम

गार्सेटी ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें भारत में अमेरिकी वीजा के लिए इंतजार के वक्त को कम करने का निर्देश दिया है. यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी देश के राजदूत को ऐसा निर्देश दिया है. अमेरिकी वीजा के लिए भारत में वेटिंग टाइम 250 दिन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement