इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है. इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को सख्त लहजे में ईरान को हमास और इजरायल के संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी दे डाली. उधर, इजरायली नेताओं ने एकजुट मोर्चा पेश करने के लिए इमरजेंसी वॉर कैबिनेट का गठन कर दिया है.
हमास ने शनिवार को इजरायल पर गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं इन लड़ाकों ने इजरायल के सीमाई इलाकों में घुसकर आम लोगों पर हमला कर दिया था. इन हमलों में 1200 लोग मारे गए. जबकि 2700 से ज्यादा घायल हुए हैं. हमास ने कई इजरायलियों को बंधक भी बना लिया. इसके जवाब में इजरायली जेट गाजा पट्टी में पिछले चार दिन से बम बरसा रहे हैं.
बाइडेन ने ईरान को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने स्थायी समर्थन दिखाने, अमेरिकियों समेत अन्य बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने और एक व्यापक युद्ध को भड़कने से रोकने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इजरायल भेजा है. बाइडेन ने वॉशिंगटन में बुधवार को यहूदी नेताओं के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इजरायल के करीब भेजे गए अमेरिकी विमानों और सैन्य जहाजों की तैनाती को ईरान के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए, जो इस्लामी समूहों हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह का समर्थन करता है.
बाइडेन ने कहा, यह हमला क्रूरता का अभियान है. यह सिर्फ नफरत नहीं, बल्कि यहूदी लोगों के खिलाफ शुद्ध क्रूरता है. उन्होंने कहा, यह यहूदियों के लिए सबसे घातक दिन था. हम इजरायली रक्षा बल को अतिरिक्त सैन्य सहायता बढ़ा रहे हैं, जिसमें आयरन डोम को फिर से भरने के लिए गोला-बारूद शामिल है. हमने अमेरिकी वाहक बेड़े को पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात कर दिया है. हम उस क्षेत्र में और अधिक लड़ाकू विमान भेज रहे हैं और ईरानियों को यह स्पष्ट कर दिया है, सावधान रहें.
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी सूत्रों ने कहा, ईरान को संभवता पता था कि हमास के आतंकवादी इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन की साजिश रच रहे हैं. लेकिन शुरुआती अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि कुछ ईरानी नेता गाजा से समूह के अभूतपूर्व हमले से आश्चर्यचकित थे.
हमास का अस्तित्व मिटा देंगे- इजरायल
गाजा प्रशासन द्वारा बताया कि इजरायल के हवाई हमलों में 1100 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हैं. करीब 535 रिहायशी इमारतें तबाह हुई हैं, करीब 2.5 लाख लोग बेघर हो गए.
उधर, इजरायल ने हमास पर जमीनी हमले की तैयारी भी कर ली है. इजरायल ने गाजा के पास टैंक और बख्तरबंद वाहनों की तैनाती की है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा कि इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा. हम हमास नाम की चीज को धरती से मिटा देंगे.
aajtak.in