अमेरिका में 2 सांसदों को घर में घुसकर मारी गोली, महिला सांसद और पति की मौत, पुलिसवाले के भेष में आया था शूटर

मिनेसोटा में जनप्रतिनिधियों पर उनके घरों पर हमला हुआ. इस हमले में एक महिला स्टेट रिप्रजेंटेटिव और उनके पति की मौत हो गई. इसे टारगेटेड अटैक माना जा रहा है. हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और उसकी गाड़ी से एक मैनिफेस्टो बरामद हुआ है जिसमें अन्य नेताओं के नाम भी हैं.

Advertisement
मिनेसोटा के सांसद जॉन हॉफमैन और मेलिसा हॉर्टमैन मिनेसोटा के सांसद जॉन हॉफमैन और मेलिसा हॉर्टमैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

अमेरिका के मिनेसोटा में दो जनप्रतिनिधियों - स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और स्टेट रिप्रजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन पर उनके आवास पर हमला हुआ है. लोकल अधिकारियों ने इसे टारगेटेड अटैक बताया है, जिनमें जॉन हॉफमैन इस हमले में घायल हैं, जबकि मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की इस हमले में मौत हो गई. कहा जा रहा है कि आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेजों में 70 नाम शामिल थे, जिसपर टारगेट अटैक हो सकते थे.

Advertisement

यह गोलीबारी मिनियापोलिस के उपनगरों चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में उनके-अपने घरों पर हुई. शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि हमलावर खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश कर रहा था. अधिकारी हमले के पीछे की मंशा को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अभी जांच शुरू की गई है. 

यह भी पढ़ें: गाजा में खाने की लाइन में लगे लोगों पर गोलीबारी, 14 फिलिस्तीनियों की मौत, 90 घायल

राजनीतिक हिंसा के खिलाफ होना होगा!

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "हमें मिनेसोटा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर प्रकार की राजनीतिक हिंसा के खिलाफ खड़ा होना होगा." उन्होंने आगे कहा, "जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जरूर सजा दी जाएगी."

इस हमले के बाद, अधिकारियों ने मिनियापोलिस के दो उपनगरों में रहने वाले लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की, क्योंकि वे उस संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं जो कथित रूप से पुलिस की वर्दी में था.

Advertisement

इस बीच, मिनेसोटा पुलिस प्रमुख ने जानकारी दी कि संदिग्ध की गाड़ी से एक "मैनिफेस्टो" बरामद हुआ है, जिसमें कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों के नाम संभावित टारगेट के रूप में लिस्टेड हैं.

हमलावरों का बैकग्राउंड तलाश रही पुलिस

जांच एजेंसियां अब इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह कोई अकेला हमलावर था या किसी बड़े साजिश का हिस्सा है. इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आस-पास के सभी जनप्रतिनिधियों को अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया के स्कूल में भीषण गोलीबारी, हमलावर छात्र समेत 11 लोगों की मौत! क्या थी वजह?

स्थानीय प्रशासन, एफबीआई और अन्य संघीय एजेंसियां इस मामले में संयुक्त जांच कर रही हैं. हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उसके राजनीतिक मकसद की आशंका से इनकार नहीं किया गया है, और माना जा है रहा है कि वे खासतौर से जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने की प्लानिंग में थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement