'US हमले को मानेंगे ऑल-आउट वॉर...', मिडिल ईस्ट में ट्रंप की सैन्य तैनाती से भड़का ईरान

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी युद्धपोतों को मिडिल ईस्ट भेजने के बयान के बाद ईरान ने चेतावनी दी है कि किसी भी हमले को वह ‘ऑल-आउट वॉर’ मानेगा. दोनों देशों के तीखे बयानों से क्षेत्र में युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

Advertisement
अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में युद्धपोत और जेट्स भेजे हैं. (Photo- AFP) अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में युद्धपोत और जेट्स भेजे हैं. (Photo- AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ता तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि तेहरान पर किसी भी तरह का हमला किया गया तो उसे "ऑल-आउट वॉर" माना जाएगा और उसका जवाब बेहद कठोर तरीके से दिया जाएगा. इस बीच एक IRGC कमांडर ने यह भी कहा है कि उनकी उंगली ट्रिगर पर है.

Advertisement

एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि अमेरिका की ओर से सीमित, सर्जिकल या किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई को ईरान ऑल-आउट वॉर के रूप में देखेगा. अधिकारी ने कहा, "इस बार अगर हमला हुआ तो हम अपने पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल करेंगे और सबसे कड़े तरीके से जवाब देंगे."

यह भी पढ़ें: ईरान में जंग की आहट तो नहीं? Air France और KLM ने इजरायल के लिए उड़ानें रद्द कीं

यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी युद्धपोतों का एक बड़ा बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन और टॉमहॉक मिसाइलों से लैस तीन विध्वंसक जहाज मिडिल ईस्ट भेजे गए हैं. इसके अलावा अमेरिकी वायुसेना ने दर्जनभर F-15E फाइटर जेट भी तैनात किए हैं.

Advertisement

ईरान की सेना किसी भी हालात के लिए तैयार

ईरानी अधिकारी ने कहा कि देश हाई अलर्ट पर है और सेना किसी भी "वर्स्ट-केस सीनारियो" के लिए तैयार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लगातार अमेरिकी सैन्य दबाव में रहने वाले देश के पास अपनी रक्षा के लिए हर विकल्प तैयार रखना मजबूरी है.

गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का दौर जारी है. मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, इन प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रंप पहले ईरान की कार्रवाई को लेकर सैन्य हस्तक्षेप की धमकी दे चुके हैं, हालांकि पिछले हफ्ते उन्होंने नरमी के संकेत दिए थे.

यह भी पढ़ें: ईरान ने ट्रंप को फिर दी धमकी... 800 कैदियों की फांसी रोकने के दावे को बताया सफेद झूठ

दावोस से लौटने के बाद ट्रंप ने बदले तेवर

तनाव कम होता दिख रहा था, लेकिन दावोस यात्रा से लौटने के बाद ट्रंप के नए बयान और अमेरिकी सैन्य तैनाती ने हालात फिर बिगाड़ दिए हैं. उधर, ईरान की सशस्त्र सेनाओं के प्रवक्ताओं ने भी चेतावनी दी है कि सुप्रीम लीडर पर किसी भी कार्रवाई की स्थिति में "दुनिया को आग में झोंक दिया जाएगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement