अमेरिका में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा कोहराम, इंडियाना में हमलावर समेत 4 की मौत

यूएस के इंडियाना में ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में हमलावर समेत 4 लोगों की मौत हो गई

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं
  • हमलावर ने मॉल में चलाईं गोलियां

अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है. यूएस के इंडियाना में ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घयाल हो गए हैं. इंडियाना के मेयर मार्क डब्ल्यू मायर्स ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में हैं.

ग्रीनवुड पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था. हालांकि उसकी भी मौत हो गई है. हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. फायरिंग के वक्त लोग मॉल में शॉपिंग कर रहे थे, जैसे ही हमलावर ने गोलियां बरसाईं, सभी लोग दहशत में आ गए, यहां वहां भागने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को मॉल से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ऐसी वारदात चिंता का कारण बनती जा रही है. निश्चित तौर पर ये ठीक नहीं हैं, मृतकों के परिजन डरे हुए हैं. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक हमलावर के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था. उसके पास कुछ पत्रिकाएं भी थीं. हमलावर ने राइफल से फूड कोर्ट पर गोलियां बरसाईं थी.

इस महीने की शुरुआत में इंडियाना में ही फायरिंग की एक और घटना हुई थी. इसमें हमलावर ने 10 लोगों को गोली मारी थी, इसमें 3  लोगों की मौत हो गई थी.ये घटना ब्रेइंडियाना के गैरी में हुई थी. इससे पहले अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर शिकागो में फायरिंग हुई थी. फ्रीडम परेड निकलते वक्त अचानक गोलियां चलने लगीं थी. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 24 लोग घायल हो गए थे. हमलावर ने छत से गोलियां बरसाई थीं. हमलावर को पकड़ लिया गया था. उसकी उम्र 22 साल थी.

Advertisement

ये भी देखे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement