'आतंकी लखवी जेल में रहते हुए बन गया बाप...', ओवैसी ने अल्जीरिया में खोली पाकिस्तान की पोल

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं और इस समय अल्जीरिया में हैं. उन्होंने शनिवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया और पाकिस्तान को बेनकाब किया है. ओवैसी का कहना था कि इस्लामाबाद की आतंकियों को पनाह देने वाली नीति दक्षिण एशिया में अस्थिरता को बढ़ावा देती है.

Advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो) AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के उसके दोहरे रवैये को लेकर तीखा हमला बोला. ओवैसी ने पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता का उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि एक कुख्यात आतंकवादी आधिकारिक तौर पर जेल में रहते हुए भी पिता बन गया.

ओवैसी सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं और इस समय अल्जीरिया में हैं. उन्होंने शनिवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया और पाकिस्तान को बेनकाब किया है. ओवैसी का कहना था कि इस्लामाबाद की आतंकियों को पनाह देने वाली नीति दक्षिण एशिया में अस्थिरता को बढ़ावा देती है.

Advertisement

'जेल में बैठे-बैठे बाप बन गया आतंकी लखवी'

उन्होंने आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी का जिक्र किया और पाकिस्तान के रवैये को आड़े हाथों लिया. ओवैसी ने कहा, जकीउर रहमान लखवी नाम का एक आतंकवादी है. दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहे आतंकवादी को जेल से बाहर आने की अनुमति नहीं देगा, लेकिन वो जेल में बैठे-बैठे ही एक बेटे का पिता बन गया. हालांकि, जब पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (FATF की) में डाल दिया गया तो मुकदमा तुरंत आगे बढ़ गया. 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे अंतरराष्ट्रीय दबाव ने पाकिस्तान को कुछ समय के लिए कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया था.

'PAK को ग्रेट लिस्ट में डाला जाए'

ओवैसी ने कहा कि अगर पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में वापस डाल दिया जाए तो भारत में आतंकवादी घटनाओं में कमी आएगी. FATF एक वैश्विक निगरानी संस्था है, जो आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए देशों पर नजर रखती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, यह अब केवल दक्षिण एशिया का मामला नहीं रह गया है. हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. अगर हालात ऐसे ही रहे तो क्या होगा? क्या आप चाहते हैं कि यह तबाही दक्षिण एशिया के अन्य हिस्सों में भी फैले?

उन्होंने आगाह किया कि पाकिस्तान को नियंत्रण में लाना अब विश्व शांति के लिए जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य प्रायोजक है. उसे एक बार फिर एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में लाना जरूरी है.

ओवैसी ने आतंकवाद की जड़ों पर भी बात की. उन्होंने कहा, आतंकवाद दो चीजों पर टिका है- विचारधारा और पैसा. विचारधारा के बारे में आप अच्छी तरह जानते हैं. आपने काला दशक देखा है. दक्षिण अल्जीरिया में भी अब भी कुछ समस्याएं हैं. इस मुद्दे पर हम आपके साथ हैं. उन्होंने दोहराया, अगर पाकिस्तान को दोबारा ग्रे लिस्ट में लाया गया तो भारत में आतंकवाद की घटनाओं में कमी देखी जाएगी. हत्याएं कम होंगी. 

ओवैसी ने भारत और अल्जीरिया के बीच बढ़ते संबंधों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, हमने नवंबर 2024 में रक्षा क्षेत्र में समझौता (MoU) किया है. मुझे पूरा यकीन है कि इससे आपसी समझ बढ़ेगी और हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे. उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत जल्द अल्जीरिया आएंगे और अल्जीरिया के राष्ट्रपति भारत का दौरा करेंगे. यह एक बहुत सकारात्मक कदम होगा.

Advertisement

ओवैसी की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी कूटनीतिक मुहिम को तेज कर रहा है और दुनियाभर में जाकर अपना पक्ष रख रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement