एयर कनाडा का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला, टायर नहीं खुलने से बैलेंस बिगड़ा और लग गई आग

दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद हैलिफैक्स एयरपोर्ट (कनाडा) पर रनवे से फिसलने के बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई. इसके बाद एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था.

Advertisement
यह घटना तब घटी जब विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई. यह घटना तब घटी जब विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद हैलिफैक्स एयरपोर्ट (कनाडा) पर रनवे से फिसलने के बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई. इसके बाद एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. CBC न्यूज़ के अनुसार, PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा की फ्लाइट 2259, सेंट जॉन्स, न्यूफ़ाउंडलैंड से आई थी. लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान में आग लग गई. 

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, रनवे पर विमान का एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया. इस वजह से विमान का बैलेंस बिगड़ गया और विमान का पंख रनवे से रगड़ने लगा, जिससे आग लग गई. विमान में सवार एक यात्री निक्की वैलेंटाइन ने CBC न्यूज़ को बताया, 'विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर धंसने लगा और जैसे ही ऐसा हुआ हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी. यह आवाज दुर्घटना की आवाज की तरह लग रही थी.' उसने कहा, विमान काफी हिलने लगा और हमें विमान के बाईं ओर आग दिखाई देने लगी तथा खिड़कियों से धुआं निकलने लगा. घटनास्थल से आए वीडियो में विमान के पंख रनवे से टकराते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे आग लग गई. 

Advertisement

साउथ कोरिया विमान क्रैश में 179 यात्रियों की मौत
दक्षिण कोरिया में रविवार को 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकि अन्य सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है. राहत और बचाव के काम में लगे कर्मियों ने खबर लिखे जाने तक 120 शव बरामद किए हैं.

लैंडिंग गियर में आई खराबी
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान को रनवे से फिसलते और आग की लपटों में घिरते हुए दिखाया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अधिकारियों का मानना ​​है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकराया था, जिसके कारण उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement