अफगानिस्तान में पिछले 20 साल से जंग लड़ रहे अमेरिका ने अब वापसी की ठान ली है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिकों की वापसी की बात की थी. लेकिन इस वापसी से पहले कुछ ऐसा जख्म मिला है, जिसे अमेरिका हमेशा याद रखेगा.
गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई. सैनिकों की घर वापसी से कुछ दिन पहले ही मौत हो गई. पिछले 20 साल से अमेरिका अफगानिस्तान में मौजूद है और इस दौरान कई ऐसे मौके आए हैं, जब उसे निशाना बनाया गया.
ऐसे में वो दिन कौन-कौन से हैं, जब अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया गया...
1. 26 अगस्त, 2021: काबुल एयरपोर्ट पर सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की जान गई. एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई.
2. 21 दिसंबर, 2015: नाटो-अफगान पैट्रोलिंग टीम पर एक सुसाइड हमलावर ने अटैक किया था. इस हमले में 6 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी.
3. 2 अक्टूबर, 2015: अमेरिकी वायुसेना के C-130J के क्रैश होने से 11 लोगों की मौत हुई थी, इनमें 6 अमेरिकी सैनिक थे.
4. 17 दिसंबर, 2013: हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई.
5. 4 मई, 2013: तालिबान द्वारा किए गए हमले में 6 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई. तालिहान ने तब नाटो देशों की फोर्स पर अटैक किया था.
6. 11 मार्च: 2013: दक्षिणी अफगानिस्तान में हेलिकॉप्टर क्रैश में 5 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी. इससे पहले एक अफगानी पुलिसवाले ने अमेरिकी फोर्स पर गोलीबारी कर दी थी.
7. 6 अगस्त, 2011: तालिबानी लड़ाकों द्वारा अमेरिका के एक हेलिकॉप्टर को रॉकेट से उड़ा दिया गया था. इसमें 30 अमेरिकी सैनिकों और 8 अफगान नागरिकों की मौत हुई थी.
8. 26 मई, 2011: पैट्रोलिंग के दौरान एक बम धमाके में 9 नाटो सैनिकों को मारा गया था, इनमें से 7 अमेरिका के सैनिक थे.
9. 19 अप्रैल, 2011: काबुल में एक मीटिंग के दौरान अफगान पुलिस अफसर ने 8 अमेरिकी सैनिकों को गोलियों से भून दिया था.
10. 27 अगस्त, 2010: एक देसी बम द्वारा किए गए हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों के शहीद होने के बाद खुली चेतावनी दी है. जो बाइडेन ने कहा है कि हमलावरों को ढूंढ-ढूंढकर निकाला जाएगा और उन्हें खत्म कर दिया जाएगा.
aajtak.in