अफगानिस्तान: तालिबान का पंजशीर में कब्जे का दावा, नॉर्दन अलायंस ने कहा - हार नहीं मानेंगे

तालिबान ने सोमवार को पंजशीर में अपना झंडा लगाकर, गवर्नर दफ्तर के बाहर की तस्वीर साझा कर पंजशीर घाटी में अपने कब्जे का दावा किया. लेकिन नॉर्दन अलायंस की लड़ाई जारी है.

Advertisement
अहमद मसूद. (फाइल फोटो) अहमद मसूद. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • पंजशीर प्रांत पर कब्जे की कोशिशों में लगा तालिबान
  • नॉर्दन अलायंस से मिल रही टक्कर

पंजशीर प्रांत पर कब्जे की कोशिशों में लगे तालिबान को भले ही सोमवार को कुछ सफलता जरूर मिली हो, लेकिन पंजशीर के लड़ाके अभी हार मानने वाले नहीं हैं. तालिबान ने सोमवार को पंजशीर में अपना झंडा लगाकर, गवर्नर दफ्तर के बाहर की तस्वीर साझा कर पंजशीर में अपने कब्जे का दावा किया. लेकिन नॉर्दन अलायंस की लड़ाई जारी है.

नॉर्दन अलायंस के चीफ अहमद मसूद का सोमवार को ही बयान भी आया कि उनके साथ मौजूद अफगान के लड़ाके और मिलिशिया आर्मी अभी भी तालिबान से लड़ रही है और उन्होंने हार नहीं मानी है. मसूद ने आगे कहा कि वे लोग सुरक्षित हैं, लेकिन कहां? इसकी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की.

Advertisement

बता दें कि अफगानिस्तान में एक तरफ तालिबान नई सरकार के ऐलान की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ पंजशीर के लड़ाके तालिबान के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. तालिबान पंजशीर पर कब्जे का दावा भी कर चुका है लेकिन  पंजशीर की ओर से अब तक आए बयानों से लगता है कि तालिबान  के लिए पंजशीर अब भी मुश्किल पैदा कर रहा है.

इसपर भी क्लिक करें- EXCLUSIVE: कश्मीर मसला, पंजशीर की जंग और अफगानिस्तान के भविष्य पर जानें क्या बोला तालिबान

हाल ही में रेसिस्टेंस फोर्स के मुखिया अहमद मसूद का बयान आया था. उन्होंने कहा था कि जिस दिन तालिबान पंजशीर को जीत लेगा, उस दिन घाटी में मेरा आखिरी दिन होगा. पंजशीर में तालिबानी कब्जे को अहमद मसूद ने सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तान और वहां की मीडिया की साजिश है. तालिबान से उनकी जंग जारी रहेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement