अब बातचीत के लिए ईरान ने रखी शर्त, विदेश मंत्री अरागची बोले- इजरायली हमला जारी रहने तक किसी से बात नहीं

इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग हर रोज नया मोड़ ले रही है. दोनों देशों के बीच शुरू हुए संघर्ष के आठवें दिन भी दोनों देश एक-दूसरे पर हमले जारी रखा है और हर रोज हमलों का स्तर बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (तस्वीर: एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (तस्वीर: एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग (Israel-Iran War) हर रोज नया मोड़ ले रही है. दोनों देशों के बीच शुरू हुए संघर्ष के आठवें दिन भी दोनों देश एक-दूसरे पर हमले जारी रखा है और हर रोज हमलों का स्तर बढ़ता जा रहा है. अब ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि जब तक इजरायली हमले जारी रहेंगे, ईरान किसी से भी बातचीत के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मध्यस्थता बात करते हुए कहा, "जब तक इजरायली हमले जारी रहेंगे, हम किसी भी पक्ष से बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं." उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क की सभी खबरें 'मनगढ़ंत' हैं.

'नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाता ईरान...'

सरकारी टीवी को दिए एक इंटरव्यू में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, "ईरान कभी भी अस्पतालों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाता, जबकि इजरायल ने जानबूझकर गाजा में अस्पतालों को निशाना बनाया है."

इजरायल ने रची अराघची के कत्ल की साजिश?

ईरानी अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने विदेश मंत्री अब्बास अराघची पर इजरायल समर्थित हत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया है. यह कोशिश ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी के बीच जेनेवा में उनके निर्धारित राजनयिक मिशन से कुछ ही दिन पहले की गई थी. कथित हत्या की कोशिश ऐसे वक्त में हुआ है, जब विदेश मंत्री अराघची शुक्रवार को जेनेवा में अपने ब्रिटिश, फ्रांसीसी और जर्मन समकक्षों से मिलने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वायुमंडल के ऊपर से आती है ये ईरानी मिसाइल... पहले वार में ही इजरायल को कर दिया बेहाल

विदेश मंत्री के एडवाइजर मोहम्मद हुसैन रंजबरन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "अगर सैनिकों (ईरान खुफिया टीम) के सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होते, तो शायद कुछ दिन पहले तेहरान में उनके खिलाफ बड़ी इजरायली साजिश को अंजाम दिया गया होता. अल्लाह का शुक्र है कि साजिश नाकाम हो गई."

अब्बास अराघची के सलाहकार ने आगे कहा कि यह ऐलान किए जाने के बाद कि अराघची यूरोपीय 'ट्रोइका' के साथ वार्ता का नेतृत्व करेंगे, ईरानी सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि मंत्री की जिंदगी को ख़तरा अभी भी बना हुआ है. 

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हां, निश्चित तौर से ऐसा ख़तरा था और अभी भी है. फिर भी, सईद अब्बास अराघची खुद को राजनयिक सेवा के प्रमुख से ज़्यादा सरजमीं का जंगजू मानते हैं." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement