गुड मॉर्निंग! आज 2 जून है. दो जून की रोटी और इसके किस्से मशहूर हैं. आज के ही दिन 1989 में हॉलीवुड की कल्ट फिल्म Dead Poets Society का प्रीमियर हुआ था. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या खास है?
हॉट पोटैटो और ऑपरेशन सिंदूर पर सीडीएस का बयान... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सिंगापुर में सीडीएस जनरल अनिल चौहान का बयान चर्चा में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जल्द से जल्द संसद के विशेष सत्र की मांग की है.
ग्लोबल गोलगप्पा और रूस-यूक्रेन युद्ध... तुर्की में शांति वार्ता से पहले यूक्रेन ने रूस पर 40 ड्रोन हमले किए. रूस के सैन्यअड्डों को निशाना बनाया गया. रूस के Tu-95 और Tu-22 बमवर्षकों को निशाना बनाकर हमला किया गया. रूस ने इस हमले की पुष्टि की है.
मंडे मसाला और पीएम मोदी का IATA कार्यक्रम... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में शाम पांच बजे अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की 81वीं सालाना आम बैठक में हिस्सा लेंगे.
बंगाल बिरयानी और अमित शाह की ममता को चुनौती... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण औ बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद का आरोप लगाया. शाह का कहना है कि मुर्शिदाबाद दंगे स्टेट स्पॉन्सर थे.
सोशल मीडिया स्पाइस और शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी... सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी चर्चा में है. कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को जब से गिरफ्तार किया है, हर तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है. शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद पवन कल्याण से लेकर कंगना रनौत तक उनके समर्थन में उतर आए हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.
बिहार बाइट्स और CM के लिए चिराग पासवान की जोरआजमाइश... चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी ने पासवान का समर्थन करने के लिए आठ जून को आरा में नव संकल्प सभा करने की योजना बनाई है. वहीं, आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित किए गए तेज प्रताप सिंह ने लालच की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है.
मॉनसून का कहर... मूसलाधार बारिश से नॉर्थईस्ट के कई राज्यों में भारी तबाही मची हुई है. असम, मेघालय और त्रिपुरा में इससे मौतें हुई हैं. अगरतला में भयावह जलभराव है. असम में बाढ़ से हालात बदतर है.
मध्य प्रदेश मसाला... कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 3 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर होंगे. बीजेपी ने इसे पॉलिटिकल टूरिज्म बताया है.
बिगॉट बाइट और जिम बैन कंट्रोवर्सी... भोपाल के सब इंस्पेक्टर का एक बयान विवादों में है. उन्होंने मुस्लिमोंके जिम जाने पर बैन लगाने की बात कही है. यह विवाद जिम ट्रेनर मोहम्मद मोहसिन खान की उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ.
सदर्न सिजलर और स्टालिन का कैंपेन... तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2026 चुनाव के लिए डीएमके का कैंपेन शुरू कर दिया है. डीएमके को 234 में से 200 सीटें जीतने का लक्ष्य है.
नेपाल मेस... राजशाही समर्थित प्रदर्शनों के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसने की वजह से नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया गया. आरपीपी ने काठमांडू बंद बुलाया है.
अब चलते-चलते... एक जून 2001 को क्राउन प्रिंस दीपेंद्र ने कथित तौर पर नेपाल के शाही परिवार के नौ सदस्यों की हत्या कर दी थी. इनमें किंग बीरेंद्र और क्वीन ऐश्वर्या भी थे. दीपेंद्र ने कथित तौर पर तीन दिन बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे कई सवाल खड़े हो गए थे. इसके बाद किंग के भाई ज्ञानेंद्र राजा बना. लेकिन 2008 में नेपाल में राजशाही का अंत हो गया.
aajtak.in