पढ़ें क्या हैं 6 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

6 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर 2024 में ट्रंप चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो वो भी नहीं लड़ेंगे. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन महिलाओं के सामने फूट-फूटकर रो पड़े. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेहरू की वजह से पीओके बना. 6 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. बाइडेन बोले- ट्रंप नहीं लड़ेंगे तो मैं भी नहीं लड़ूंगा चुनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने कहा कि अगर अगले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप नहीं लड़ेंगे तो हो सकता है कि मैं भी न लड़ूं. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं उन्हें कभी नहीं जीतने दूंगा.

2. ट्रंप बोले- दोबारा राष्ट्रपति बना तो तानाशाही नहीं करूंगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वो दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो तानाशाही नहीं करेंगे. दरअसल, उनके विरोधियों का कहना है कि अगर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो ये अमेरिका के लिए खतरनाक होगा.

3. एफबीआई एजेंट से लूट करने वाला गिरफ्तार

एफबीआई एजेंट से लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़के पर वयस्क की तरह केस चलाया जाएगा. उसने 29 नवंबर को ऑफ ड्यूटी एफबीआई एजेंट से बंदूक दिखाकर लूटपाट की थी.

Advertisement

4. व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने बाइडेन को लिखा लेटर 

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच व्हाइट हाउस में काम करने वाले 40 से ज्यादा कर्मचारियों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने इजरायल-हमास के बीच स्थाई सीजफायर की मांग की है. साथ ही बाइडेन सरकार पर अमेरिकी लोगों की मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.

5. टाइम की पर्सन ऑफ द ईयर चुनी गईं टेलर स्विफ्ट

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन टाइम ने अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट को 2023 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है. स्विफ्ट ने टाइम से कहा कि ये उनके लिए अब तक का सबसे गौरवशाली और खुशी वाला पल है.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. चीन के बीआरआई से बाहर आया इटली

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ड्रीम प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) को बड़ा झटका लगा है. कई महीनों की अटकलों के बाद इटली आधिकारिक रूप से चीन के इस प्रोजेक्ट से अलग हो गया है. इटली 2019 में चीन के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हुआ था.

2. महिलाओं के सामने फूट-फूटकर रोए किम जोंग

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रोते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि किम उत्तर कोरिया की महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे थे और इसी दौरान फूट-फूट कर रो पड़े.

Advertisement

3. सऊदी में फंसे 45 भारतीय मजदूर

सऊदी अरब में भारत के 45 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने का मामला सामने आया है. ये मजदूर झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के हैं. इन मजदूरों ने वीडिया जारी कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

4. हज के लिए सऊदी ने बदले वीजा नियम

सऊदी अरब ने हज के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी घोषणा की है. इसके तहत 48 घंटे के भीतर वीजा जारी करना और 4 दिनों (96 घंटे) का स्टॉपओवर वीजा शामिल है. यानी भारतीयों को अब हज करने या उमराह के लिए सऊदी अरब का वीजा पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

5. इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला

पिछले दो महीने से इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के खिलाफ अप्रत्याशित कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने वेस्ट बैंक में रहने वाले यहूदी चरमपंथियों पर ट्रैवल बैन लगाने की घोषणा की है. यानी वेस्ट बैंक में रह रहे यहूदी चरमपंथियों पर अमेरिका आने पर पाबंदी लगा दी गई है.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. गोगामेड़ी हत्याकांड में UAPA के तहत केस दर्ज

Advertisement

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 5 दिसंबर को दिनदहाड़े गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एफआईआर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान के डीजीपी पर गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने का आरोप है.

2. विधानसभा चुनाव जीतकर आए 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को ऐसे 10 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है.

3. नेहरू की गलती से बना पीओकेः अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पर चर्चा के दौरान पहले कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) की समस्या पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वजह से हुई. पूरा कश्मीर हाथ आए बिना सीजफायर कर लिया था वरना वह हिस्सा कश्मीर का होता.

4. राजीव गांधी ने क्यों खुलवाया था बाबरी मस्जिद का ताला?

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की आगामी किताब से राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. शर्मिष्ठा ने किताब में दावा किया है कि शाहबानो मामले पर कानून बनाने के बाद हिंदू मध्यम वर्ग में कांग्रेस की छवि को नुकसान हुआ था. इस छवि को ठीक करने के लिए ही पूर्व पीएम राजीव गांधी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि का ताला खोला था.

Advertisement

5. तेलंगाना के सीएम पद की गुरुवार को शपथ लेंगे रेवंत रेड्डी

तेलंगाना में गुरुवार को कांग्रेस के रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वो एलबी स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर शपथ लेंगे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी इस शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement