वाशिंगटन में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत

वाशिंगटन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वाशिंगटन के परिवहन विभाग ने कहा कि खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह जेफरसन काउंटी के जंगल क्षेत्र से दुर्घटनाग्रस्त विमान और चार शव बरामद हुए.

Advertisement
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत

सना जैदी

  • वाशिंगटन ,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

वाशिंगटन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वाशिंगटन के परिवहन विभाग ने कहा कि खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह जेफरसन काउंटी के जंगल क्षेत्र से दुर्घटनाग्रस्त विमान और चार शव बरामद हुए.

इस विमान ने गुरुवार को सुबह करीब छह बजे के बाद सिएटल के बोइंग फील्ड के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि उड़ान भरने के 45 मिनट बाद ही नियंत्रण कक्ष से विमान का संपर्क टूट गया.

Advertisement

संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अधिकारियों के शनिवार को दुर्घटनास्थल का मुआयना करने जाने की उम्मीद है. दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों के नामों का अभी पता नहीं चला है. अभी उनकी पहचान सुनिश्चित नहीं हुई है और उनके परिजनों को भी सूचना नहीं दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement