भारतीय मूल के अमेरिकी राजनेता समेत जुआ रैकेट चलाने के आरोप में 39 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों पर इलटियन माफिया से जुड़े जुआ रैकेट से 30 लाख से ज्यादा अमेरिकी डॉलर की कमाई करने का आरोप है. साथ ही एक अन्य भारतीय मूल के व्यक्ति समीर नाडकर्णी पर भी आरोप लगा है जो फ्लोरिडा में पोकर होस्ट है.
न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल मैथ्यू द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, न्यू जर्सी के काउंसिल मेंबर और लोकल व्यापारी आनंद शाह पर कुख्यात लुचेसी अपराध परिवार के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में अवैध जुआ अड्डों की देखरेख करने का आरोप है.
2 साल की जांच के बाद हुआ छापेमारी
ये गिरफ्तारियां लुचेसी परिवार द्वारा चलाए जा रहे अवैध जुआ कारोबार की दो साल की जांच और पोकर क्लबों तथा उत्तरी जर्सी के कई स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद हुई हैं.
क्राइम फैमिली से जुड़ी अवैध जुआ गतिविधियों की दो साल की जांच के बाद, 9 अप्रैल को टोटोवा, गारफील्ड और वुडलैंड पार्क में स्थित चार पोकर क्लबों पर तलाशी ली गई. छापेमारी से पता चला कि कई पोकर रेस्त्रां के बैकरूम में गेम चोरी-छिपे चलाए जा रहे थे और अपराध से होने वाली आय को छिपाने के लिए इन लोगों ने कई शेल कंपनियां बनाई हुई थीं. जिसके चलते पुलिस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच कर रही है.
12 लोकेशंस पर छापेमारी
आनंद शाह समेत 39 लोगों पर इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तरी जर्सी में 12 जगहों पर सर्च वारंट चलाने के बाद रैकेट, जुए के अपराधों, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य क्राइम का आरोप है. आरोपियों में फ्लोरिडा के लॉन्गवुड के भारतीय मूल के समीर नादकर्णी भी शामिल हैं जो अवैध पोकर होस्ट और ऑनलाइन स्पोर्ट्सबुक सब एजेंट का अवैध धंधा करते थे.
आनंद शाह को मिली थी मोटी रकम
पुलिस का कहा है कि हर पोकर-गेम की हाई लेवल से मैनेजिंग की जा रही थी और आनंद शाह जुए की पूरी एक्टिविटी का पूरा मैनेजमेंट और देखरेख करता था, जिसके लिए उसके मोटी रकम मिलती थी.
aajtak.in