इजरायल और हमास के बीच अभी भी संघर्ष जारी है. अब इजरायल के मंगलवार को गाजा में रखे गए बचे हुए बंधकों में से 31 को मृत घोषित कर दिया है.
मंगलवार को इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हमने 31 परिवारों को सूचित किया है कि उनके पकड़े गए प्रियजन अब जिंदा नहीं और हमने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. हमने उन्हें उनके भाग्य और स्थितियों के बारे में हमारे पास मौजूद जानकारी से अवगत करा दिया है.
हम अपनी शर्ते पर जारी रखें लड़ाई
उन्होंने आगे कहा कि हम शर्तों तक पहुंचने के लिए लड़ाई जारी रखे हुए हैं और सभी बंधकों को वापस घर भेज दिया है. यह एक नैतिक दायित्व, राष्ट्रीय दायित्व और अंतर्राष्ट्रीय दायित्व है. हम इसी तरह के दिशा-निर्देश है और हम इसी तरह से काम करना जारी रखेंगे. इजरायल ने ये भी कहा कि गाजा में अभी भी 136 बंधकों को रखा गया है.
aajtak.in