यूक्रेन का दावा- 25 रूसी सैनिकों ने किया सरेंडर, 30 टैंक किए तबाह, 7 एयरक्राफ्ट-6 हेलिकॉप्टर मार गिराए

Russia Ukraine War: एक तरफ रूस, यूक्रेन में ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन भी कड़ा जवाब देने का दावा कर रहा है. यूक्रेन का दावा है कि रूस की सेना को युद्ध में भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement
यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक रूस की गोलीबारी से ढह गया मकान. यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक रूस की गोलीबारी से ढह गया मकान.

aajtak.in

  • कीव,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • खेरसॉन को बचाने के लिए लड़ रही यूक्रेन की सेना
  • चेर्नोबिल पर रूस की सेना ने किया कब्जा

Russia Ukraine War: यूक्रेन की सेना के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने दावा किया है कि उन्होंने रूस की सेना के 30 टैंक तबाह कर दिए हैं, 7 एयरक्राफ्ट और 6 हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. जालुजनी ने 25 रूसी सैनिकों के यूक्रेन की सेना के सामने सरेंडर करने का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना खेरसॉन को बचाने के लिए लड़ रही है.

Advertisement

उत्तरी यूक्रेन में ग्लूखोव और पोबेडा के इलाके में लड़ाई जारी है. यहां रूसी सेना को रोक दिया गया है. इसके अलावा चेर्निगोव की दिशा में रूस की सेना को बेलौस नदी के किनारे यूक्रेन की सेना ने रोक कर रखा है. इसके अलावा यूक्रेन की सेना डोवझंका, खार्किव, अख्तिरका और सुमी इलाकों की रक्षा कर रही है.

यूक्रेन के 137 लोगों की मौत का दावा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हुई और 316 लोग जख्मी हुए हैं. यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सेना को एकजुट कर रहा है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग के मैदान में अकेला छोड़ दिया गया है. युद्ध के हालातों के बीच यूक्रेन की सेना ने अपने नागरिकों को 10 हजार असॉल्ट राइफल भी बांटी हैं.

Advertisement

चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर रूस का कब्जा

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा गुरुवार को कहा था कि रूस की सेना ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है. पोडोलीक ने कहा था कि चेर्नोबिल पर रूस का कब्जा यूरोप के देशों के लिए बड़ा खतरा है. 

इधर, रूस में ही युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस की राजधानी मॉस्को समेत करीब 53 देशों में जंग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. रूस की पुलिस अब तक 1700 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों में ज्यादातर ऐसे हैं, जिनका परिवार या रिश्तेदार यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये लोग युद्ध का विरोध करते हुए बातचीत के जरिए मसला सुलझाने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को मॉस्को के पुश्किन चौराहे पर इकट्ठा हुए हजारों लोग हाथ में 'युद्ध नहीं चाहिए' (No to war) के नारे लिखे हुए बैनर-पोस्टर थे. काफी देर तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद रूस की पुलिस पहुंची और यहां से 900 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ठीक ऐसा ही नजारा रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में भी देखने को मिला. यहां भी करीब 1000 लोग सड़कों पर उतकर युद्ध का विरोध कर रहे थे. रूसी पुलिस ने यहां से करीब 400 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement