अमेरिका में कोविड-19 वायरस का नया वैरिएंट अब बढ़ने लगा है. पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. वहीं, भारत में मणिपुर के सबसे बड़े उग्रवादी संगठन ने हथियार डाल दिए हैं. 29 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. उम्मीद से ज्यादा तेजी से बढ़ी अमेरिकी अर्थव्यवस्था
अमेरिका की अर्थव्यवस्था अनुमान से भी ज्यादा तेजी से बढ़ी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच अमेरिका की जीडीपी 5.2% की सालाना दर से बढ़ी है. जबकि, इस तिमाही में जीडीपी 4.9% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था.
2. अमेरिका में सुसाइड के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि
अमेरिका में आत्महत्या के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. सीडीसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में 29,449 अमेरिकियों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. ये 2021 की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा है. 2021 में 48,183 लोगों ने सुसाइड की थी.
3. बाइडेन-ट्रम्प को हरा सकती हैं निकी हेली
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की निक्की हेली भी दावेदारी कर रहीं हैं. निक्की हेली को अब अमेरिका के सबसे प्रभावशाली अमेरिकन फॉर प्रॉस्पेरिटी नेटवर्क का समर्थन भी मिल गया है. एएफपी का कहना है कि निक्की हेली प्राथमिक चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी हरा सकतीं हैं.
4. कोविड के इस वैरिएंट के मामले तीन गुना बढ़े
कोविड-19 अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस बीच कोविड का नया वैरिएंट BA.2.86 ने चिंता बढ़ा दी है. सीडीसी के मुताबिक, हफ्तेभर पहले तक कुल कोविड केस में BA.2.86 के तीन फीसदी मामले हुआ करते थे, जो अब बढ़कर 9 फीसदी हो गए हैं.
5. ऑटोशॉप के बाहर धमाका, एक की मौत
अमेरिका के ओहायो शहर में स्थित एक ऑटोशॉप के बाहर हुए धमाके में तीन की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये धमाका इतना जोरदार था कि कई दूर तक धरती हिल गई थी. धमाके के बाद आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां लगी थीं.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. नेपाल में रजिस्टर हुआ पहला समलैंगिक विवाह
नेपाल में पहला समलैंगिक विवाह रजिस्टर हुआ है. इसके साथ ही नेपाल ऐसा करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को पांच महीने पहले वैध करार दे दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, मुताबिक, 35 वर्षीय ट्रांस-महिला माया गुरुंग और 27 वर्षीय समलैंगिक सुरेंद्र पांडे ने कानूनी रूप से शादी कर ली है. उनकी शादी पश्चिमी नेपाल के लामजंग जिले के डोरडी ग्रामीण नगर पालिका में रजिस्टर की गई है.
2. नवाज शरीफ को बड़ी राहत, इस मामले में हुए बरी
पाकिस्तान में चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ी राहत मिली है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें एवेनफील्ड करप्शन मामले में बरी कर दिया है. इस मामले में नवाज शरीफ को 2018 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी.
3. मजदूरों के रेस्क्यू की ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की तारीफ
उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने तारीफ की है. पीएम एंथनी ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलिया के टनलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की भूमिका की भी तारीफ की.
4. हमास का दावा- इजरायली बमबारी में 10 महीने की बंधक की मौत
हमास ने दावा किया है कि इजरायली सेना की बमबारी में 10 महीने की कफिर बीबास की मौत हो गई है. इतना ही नहीं, हमास ने ये भी दावा किया है कि इजरायली बमबारी में कफिर बीबास का 4 साल का भाई एरियल बीबास और मां शिरी बीबास की भी मौत हो गई है. हमास ने इन तीनों को 7 अक्टूबर से ही बंधक बना रखा था.
5. हत्या के जुर्म में अमेरिका में 23 साल का भारतीय युवक गिरफ्तार
अमेरिका के न्यू जर्सी से 23 साल के भारतीय छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र का नाम ओम ब्रह्मभट्ट है और उस पर अपने दादा-दादी और चाचा की हत्या करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, ओम ब्रह्मभट्ट पर दिलीपकुमार ब्रह्मभट्ट (72), बिंदू ब्रह्मभट्ट (72) और यशकुमार ब्रह्मभट्ट (38) की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. टनल रेस्क्यू को याद कर रो पड़े रैट माइनर मुन्ना कुरैशी
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार रात निकाल लिया गया. ये लोग 17 दिन तक सिलक्यारा सुरंग में फंसे रहे. मजदूरों को निकालने में रैट माइनर्स ने बड़ी भूमिका निभाई. रैट माइनर मुन्ना कुरैशी ने कहा कि 41 आदमियों के चक्कर में एक आदमी चला भी जाए तो दिक्कत नहीं होती. 41 लोगों के पीछे बहुत लोग होते हैं, मां-बहन-बच्चे सबको देखना होता है.
2. छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू
राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटी है. करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. शुरुआत में कहा गया कि वह सिर्फ घूमने वहां गई है, लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी.
3. मणिपुर के सबसे बड़े उग्रवादी संगठन ने डाले हथियार
यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने हथियार डालने का फैसला किया है. संगठन ने बुधवार को सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए और हिंसा छोड़ने पर सहमति व्यक्त की. यह समझौता पूरे पूर्वोत्तर, विशेषकर मणिपुर में शांति के एक नए युग की शुरूआत को बढ़ावा देने वाला है. यूएनएलएफ मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित सबसे पुराना सशस्त्र समूह है.
4. सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को झटका
दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने नरेश कुमार का बतौर मुख्य सचिव कार्यकाल 6 और महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. नरेश कुमार गुरुवार को रिटायर होने वाले थे.
5. मुश्किल वक्त में पीएम ने बढ़ाए रखा हौसलाः सीएम धामी
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सीएम धामी ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान कई बाधाएं आईं. हम जैसे मजदूरों के नजदीक पहुंचते थे, वैसे ही बहुत बड़ी चुनौती सामने आ जाती थी, हम फिर पीछे हो जाते थे. लेकिन हम फिर उठते थे और आगे बढ़ते थे. इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में पीएम मोदी ने हमें लगातार हौसला बढ़ाया. वह रोजाना इस रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट लेते थे, सभी बारीक जानकारी लेते थे, फिर हमें गाइड करते थे.
aajtak.in