गाजा में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, मदद का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने आज सुबह नबुलसी चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे लोगों के खिलाफ इजरायली कब्जे वाली सेना द्वारा किए गए भयानक नरसंहार की निंदा की है. उधर, इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें उस स्थान पर गोलाबारी की कोई जानकारी नहीं है. सेना ने बाद में कहा कि उत्तरी गाजा में सहायता ट्रक पहुंचने पर धक्का-मुक्की और कुचलने के परिणामस्वरूप दर्जनों लोग घायल हो गए.

Advertisement
गाजा में एक बार फिर गोलीबारी में 104 लोगों की मौत (फाइल फोटो) गाजा में एक बार फिर गोलीबारी में 104 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में गुरुवार को गाजा शहर के पास सहायता मिलने का इंतजार कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, जिसमें 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 280 घायल हो गए. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस गोलाबारी का आरोप इजरायल पर लगाया है.

उधर, इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें उस स्थान पर गोलाबारी की कोई जानकारी नहीं है. सेना ने बाद में कहा कि उत्तरी गाजा में सहायता ट्रक पहुंचने पर धक्का-मुक्की और कुचलने के परिणामस्वरूप दर्जनों लोग घायल हो गए.

Advertisement

एक इजरायली सूत्र ने बताया कि सैनिकों ने भीड़ में उन कई लोगों पर गोलियां चलाईं जो उनके लिए खतरा थे.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने आज सुबह नबुलसी चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे लोगों के खिलाफ इजरायली कब्जे वाली सेना द्वारा किए गए भयानक नरसंहार की निंदा की है.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि यह घटना एन्क्लेव के उत्तरी भाग में गाजा शहर के पश्चिम में अल-नबुसी चौराहे पर हुई. मेडिकल टीमें अल-शिफ़ा अस्पताल पहुंचे दर्जनों घायल लोगों की चोटों की मात्रा और गंभीरता से निपटने में असमर्थ थीं.

गाजा शहर में कमल अदवान अस्पताल के प्रमुख हुसाम अबू सफियाह ने बताया कि उनके यहां शहर के पश्चिम में हुई घटना से 10 शव और दर्जनों घायल मरीज आए हैं. सफियाह ने रॉयटर्स को फोन पर बताया, "हमें नहीं पता कि अन्य अस्पतालों में कितने लोग हैं."

Advertisement

इस बीच हमास ने एक बयान में चेतावनी दी कि इस घटना के कारण संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर समझौते के उद्देश्य से वार्ता विफल हो सकती है. इसमें गुरुवार की मौतों का जिक्र करते हुए कहा गया, "आंदोलन के नेतृत्व द्वारा की गई बातचीत हमारे लोगों के खून की कीमत पर एक खुली प्रक्रिया नहीं है. वार्ता की किसी भी विफलता के लिए इजरायल जिम्मेदार होगा.

वीडियो में ट्रकों में शव दिखाई दिए शव 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ट्रकों को कई शवों को ले जाते हुए दिखाया गया है. रॉयटर्स ने एक वीडियो के स्थान को अल-नबुलसी चौराहे पर सत्यापित किया, जिसमें कई लोग मृत प्रतीत हो रहे हैं, साथ ही कई घायल लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

एक अन्य वीडियो, जिसकी पुष्टी रॉयटर्स ने नहीं की, उसमें खून से लथपथ लोगों को एक ट्रक में ले जाते हुए, डॉक्टरों को अस्पताल के फर्श पर लोगों का इलाज करते हुए और शवों को कफन में लपेटते हुए दिखाया गया है. एक व्यक्ति वीडियो में कह रहा है, "हमें इस तरह की सहायता नहीं चाहिए. हमें सहायता और गोली एक साथ नहीं चाहिए. कई शहीद हुए हैं."

गाजा में अब तक 30 हजार लोग की मौत

Advertisement

इजरायली आंकड़ों के मुताबिक, गाजा में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में लड़ाके भेजे, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 253 लोगों को बंधक बना लिया. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि तब से अब तक 30,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement