Advertisement

विश्व

'दुनिया की सबसे सेक्सी नर्स', शेयर करती है ऐसी हॉट PHOTOS

aajtak.in
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • 1/15

एक नर्स को दुनिया की सबसे सेक्सी नर्स के रूप में इंटरनेट पर प्रचारित किया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन है वह नर्स और क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां...

  • 2/15

नाम है कैरीना लिन. उम्र है 23 साल. लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने सिर्फ 66 फोटो पोस्ट कर करीब 2 लाख फॉलोअर्स जुटा लिए.

  • 3/15

फिलहाल नर्स के फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख पार कर गई है, लेकिन उन्होंने बाद में अपनी कुछ फोटोज डिलीट कर दी है.

Advertisement
  • 4/15

लेकिन इंटरनेशनल मीडिया और सोशल साइट्स पर उनकी फोटोज छा गई हैं. ब्रिटिश साइट द सन और डेलीमेल ने भी नर्स की फोटोज पब्लिश की हैं.

  • 5/15

कैरीना की ज्यादातर सेल्फी शेयर की जा रही हैं. वह ताइवान की राजधानी ताईपेई में हॉस्पिटल में काम करती हैं. काम से फुरसत मिलने पर वह एक मॉडल के रूप में फोटोज पोस्ट करती हैं.

  • 6/15

महिला ने यह भी लिखा है- ऐसा कोई नियम नहीं है कि एक नर्स मॉडल नहीं बन सकतीं.

Advertisement
  • 7/15

कई लोगों ने कैरीना की आलोचना भी की है कि वह उत्तेजक फोटोज पोस्ट कर रही हैं. हालांकि, नर्स ऐसे कमेन्ट्स पर ध्यान नहीं दे रही हैं. आगे बिना टेक्स्ट के देखिए इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं कैरीना की और PHOTOS... (सभी फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

  • 8/15


  • 9/15


Advertisement
  • 10/15


  • 11/15


  • 12/15


  • 13/15


  • 14/15


  • 15/15


Advertisement
Advertisement