Advertisement

विश्व

सऊदी अरब में महिलाओं की ऐसी है LIFE

aajtak.in
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/7

सऊदी अरब के एक बैंक संबा फाइनेंशियल ग्रुप की सीईओ रनिया नशर बनी हैं. महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियों के बीच यहां महिला का इस मुकाम पर पहुंचना काफी बड़ी बात है. इस मौके पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं सऊदी अरब में एक आम महिलाओं की लाइफ कैसी होती हैं.

  • 2/7

यहां महिलाएं घर के बाहर अनजान मर्दों से अधिक बात भी नहीं कर सकती.

  • 3/7

सऊदी में कई ऐसे बेतुके कानून हैं जो महिलाओं की सामान्य जिंदगी में मुश्किलें पैदा करते हैं.

Advertisement
  • 4/7

ओलिविया को शुरू में इससे काफी दिक्कत हुई कि यहां की महिलाओं के लिए अबाया पहनना जरूरी होता है. इसके बिना वे फोटो भी नहीं खिंचवा सकतीं.

  • 5/7

सऊदी अरब ऐसा पाबंदियों वाला देश है जहां पब्लिक में फोटो लेने पर उनकी एक स्टूडेंट को अरेस्ट तक कर लिया गया था.

  • 6/7

हाल ही में एक ब्रिटिश डॉक्युमेंट्री फोटोग्राफर ओलिविया आर्थर ने महिलाओं की लाइफ को अपने कैमरे से दिखाया है. ओलिविया का कहना है कि यहां लड़कियों और महिलाओं को फोटोग्राफी के लिए घर से बाहर जाने तक की छूट नहीं है.

Advertisement
  • 7/7

अगर कोई महिला अनजान मर्दों से अधिक बात करती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.

Advertisement
Advertisement