पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी और ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ और विपक्षी दल की नेता मरियम नवाज ट्विटर पर मंगलवार को भिड़ गईं. पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष के बेटे और शरीफ परिवार के कथित भ्रष्टाचार के बारे में इमरान खान की टिप्पणी के बाद जेमिमा गोल्डस्मिथ और मरियम नवाज में वाकयुद्ध छिड़ गया.
(फाइल फोटो-Getty Images)
असल में, एक चुनावी रैली के दौरान पीएम इमरान खान ने ब्रिटेन में पोलो खेलने के लिए मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर पर तंज कसा था. इसी के बाद से यह विवाद शुरू हुआ.
(फोटो-ऱॉयटर्स)
लंदन में अपने नाती के पोलो मैच देख रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तस्वीरों का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा था, "गरीब जेल जाते हैं और शक्तिशाली लोग (नवाज शरीफ) डील करके विदेश जाते हैं और अपने नाती का मैच देखते हैं. आम आदमी पोलो नहीं खेल सकता. यह राजाओं का खेल है. घोड़ा रखने और पोलो खेलने के लिए आपको बहुत पैसे की जरूरत होती है, तो बताएं इस प्यारे नाती को यह पैसा कहां से मिला? यह लोगों का पैसा है."
(फोटो-AP)
पीओके में चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटीं मरियम नवाज ने भी इमरान खान पर पलटवार किया. मरियम नवाज ने कहा, "मेरा बेटा (जुनैद) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पोलो टीम का कप्तान है, जो पाकिस्तान के लिए सम्मान की बात है. जुनैद नवाज शरीफ के नवासे हैं, गोल्डस्मिथ के नहीं और वह यहूदियों की गोद में नहीं खेले.” मरियम नवाज के इसी बयान को यहूदी विरोधी (anti-Semitic) करार देते हुए सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. मरियम नवाज ने इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के बच्चे को लेकर ये बातें कहीं.
(फोटो-Getty Images)
मरियम नवाज ने यह भी कहा कि वह इसमें बच्चों को नहीं घसीटना चाहतीं, लेकिन जिस तरह से इमरान खान बयान दे रहे हैं, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.
(फोटो-Getty Images)
इस पूरे विवाद में इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ भी कूद पड़ीं. उन्होंने मरियम नवाज की टिप्पणी को लेकर खबर का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मेरे बच्चे यहूदियों की गोद में पले बढ़े हैं. मरियम नवाज ने आज इसका ऐलान कर दिया. मीडिया और राजनेताओं (रोज मिलने वाली मौत की धमकी और घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन) की तरफ से एक दशक तक यहूदी विरोधी हमलों के बाद 2004 में मैंने पाकिस्तान छोड़ दिया. लेकिन फिर भी यह सब जारी है.'
(फाइल फोटो-Getty Images)
उसके बाद मरियम नवाज ने जेमिमा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "मुझे आप, आपके बेटों या आपके निजी जीवन में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मेरे पास करने और कहने के लिए बेहतर चीजें हैं लेकिन अगर आपके पूर्व पति (इमरान खान) दूसरों के परिवारों को घसीटेंगे तो दूसरों के पास कहने के लिए भद्दी बातें होंगी. आपके पास ब्लेम करने के लिए आपके पति हैं.”
(फोटो-Getty Images)
जेमिमा और मरियम के ट्विटर विवाद के बाद सत्ताधारी पीटीआई और विपक्षी पीएमएल-एन के समर्थकों ने एक-दूसरे पर जमकर छींटाकशी की.
(फोटो-Getty Images)
सामाजिक कार्यकर्ता अम्मार अली जान ने जेमिमा के ट्वीट के जवाब में कहा, "मरियम नवाज के आपके और आपके बच्चों के खिलाफ हमले बेहद शर्मनाक थे. पाकिस्तान के लोगों के पास आपके परिवार के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. उम्मीद है कि यह पुशबैक उन लोगों के लिए एक सबक होगा जो राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कट्टरता का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं.
(फोटो-Getty Images)
शिक्षक और पत्रकार डॉ अवैस सलीम ने ट्वीट किया, “इमरान खान मरियम नवाज के बेटे पर हमला करते हैं या मरियम इमरान खान के बच्चों पर हमला करती हैं, दोनों ही मामले शर्मनाक और अस्वीकार्य हैं. यदि आप केवल एक की निंदा कर रहे हैं और दूसरे की नहीं, तो आपका चयनात्मक आक्रोश ही समस्या को बढ़ाता है. नैतिकता, सिद्धांत, पसंद और नापसंद पर निर्भर नहीं करते हैं."
(फोटो-Getty Images)
कहा जाता है कि प्रधानमंत्री इमरान खान नवाज शरीफ के परिवार को लेकर काफी पहले से ही उखड़े हुए हैं. क्योंकि तत्कालीन नवाज शरीफ की सरकार ने 1998 में इमरान खान की उस समय पत्नी रहीं जेमिमा के खिलाफ प्राचीन वस्तुओं की तस्करी के लिए मामला दर्ज किया था. गोल्डस्मिथ कथित तौर पर उस साल दिसंबर में लंदन में अपनी मां को 397 टाइल्स भेज रही थीं, लेकिन पाकिस्तानी सीमा शुल्क अधिकारियों ने पैकेज को जब्त कर लिया. पाकिस्तान के पुरातत्व विभाग ने टाइल्स को "एंटिक्स" घोषित किया था.
(फाइल फोटो-Getty Images)
जब 2017 में पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीएम शरीफ को अपदस्थ किया गया था, तो जेमिमा ने ट्वीट किया था, “यह उस आदमी के कर्मों का फल है जिसने मुझे गर्भवती होने के दौरान (गैर-जमानती) तस्करी के आरोप में जेल भेजने की कोशिश की थी."
(फाइल फोटो)