इजरायल और फिलिस्तीन में 11 दिन के बाद हुए संघर्षविराम को लेकर दोनों पक्ष अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सीजफायर के ऐलान के बाद फिलिस्तीनियों ने गाजा में सड़कों पर निकल कर जश्न मनाया. फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इसे अपनी जीत बताई. दूसरी तरफ इजरायल ने इसे हमास के लिए झटका करार दिया. सीजफायर के ऐलान के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि 'ऑपरेशन गार्डियन ऑफ द वॉल्स' हमास के लिए एक बड़ा झटका था, जो आने वाले वर्षों में संघर्ष की रूपरेखा को बदल देगा.
(फोटो-AP)
असल में, यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में झड़प से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. 10 मई को अल-अक्सा मस्जिद में नामाजियों पर हमले और शेख जर्राह से फिलिस्तीनियों की बेदखली के विरोध में हमास ने इजरायल पर तड़ातड़ रॉकेट दागे. इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किए. इसमें 219 फिलिस्तीनी मारे गए तो इजरायल में 11 लोग की जान चली गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयासों के बाद इजरायल ने 21 मई को सीजफायर का ऐलान कर दिया.
(फोटो-AP)
सीजफायर के ऐलान के बाद शुक्रवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और सुरक्षा अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नेतन्याहू ने कहा, "जनता सब कुछ नहीं जानती, हमास सब कुछ नहीं जानता, लेकिन हमारी सभी उपलब्धियां समय के साथ सामने आएंगी." पीएम ने कहा, "इस समय, मैं कह सकता हूं कि हमने साहसी और नई चीजें की हैं."
(फोटो-Getty Images)
द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने न केवल ऑपरेशन के दिनों में बल्कि आगे के लिए भी समीकरण बदल दिए है.
(फोटो-Getty Images)
नेतन्याहू ने सख्त लहजे में कहा, 'यदि हमास को लगता है कि उसके रॉकेट हमलों को हमने बर्दास्त किया तो वे गलत हैं. अतीत में जो हुआ वो अब नहीं होगा. वे (हमास के लड़ाके) सुरंगों और अपनी बिलों से बाहर आते हैं लेकिन वे जानते हैं वे निकल कर कहां आ रहे हैं. वे हमारी ताकत जानते हैं और हम उन्हें वर्षों पीछे ढकेल देते हैं.' इजरायल ने हमास के सुरंगी नेटवर्क को तबाह कर देने का दावा कर चुका है.
(फोटो-Getty Images)
इज़रायल सुरक्षा एजेंसी 'शिन बेट' के प्रमुख नदव अरगमन ने कहा, 'यह ऑपरेशन अन्य सैन्य अभियानों की तरह नहीं था. यह हकीकत को बदल सकता है, खेल के नियम अब बदल गए हैं. इस ऑपरेशन से पहले वाला हमास अब वो हमास नहीं रहा.'
(फोटो-Getty Images)
रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने कहा कि इज़रायल ने हमास को चौंका दिया, और उन्हें अब अफसोस हो रहा होगा उन्होंने संघर्ष का रास्ता क्यों चुना. यह बताते हुए कि टकराव के अहम स्थानों पर सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद हैं, इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने कहा कि शांति भंग करने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी.
(फोटो-Getty Images)
इजरायली सुरक्षाबल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनलर अवीव कोहावी ने कहा कि हमास हमें ठीक से समझ नहीं पाया था. उसे इतना तगड़ा जवाब मिलेगा, जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी. कोहावी ने इस बात पर जोर दिया कि इजरायली सुरक्षा बलों ने यह पूरा प्रयास किया कि निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचे जबकि हमास और और इस्लामिक जिहाद जैसे संगठन उनके बीच काम करते हैं.
(फोटो-Getty Images)
नेतन्याहू ने अपनी सेना की नैतिकता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इजरायल ने अन्य देशों की तरह किसी भी हद तक गिर कर काम नहीं किया. इजरायल की सेना दुनिया की सबसे नैतिक वसूलों वाली सेना है.
(फोटो-Getty Images)
बहरहाल, दोनों पक्षों में सीजफायर के बीच हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है. हमास ने कहा कि उसके पास मिसाइलों का भंडार है और वह आने वाले कई महीनों तक इजरायल पर भीषण हमले कर सकता है. हमास के ओसामा हमदान ने कहा कि उनके पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है. यदि हमास चाहे तो इजरायल पर कई महीनों तक रॉकेट दागना जारी रख सकता है.
(फोटो-Getty Images)