एक हाथ में हथियार, दूसरे में भाभी का कटा हुआ सिर... पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या, छोटा सा विवाद या पुरानी रंजिश?

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पेड़ से आम तोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद देवर ने भाभी का सिर काटकर हत्या कर दी और कटा हुआ सिर और हथियार हाथ में लेकर सड़क पर निकल पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी इस भयावह हालात में भी बिल्कुल सामान्य भाव से सड़क पर चल रहा था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. 

Advertisement
पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. जिले के बासंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ इलाके में एक युवक ने मामूली विवाद के बाद अपनी भाभी की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर सड़क पर खुलेआम घूमता रहा. मृतक महिला की पहचान सती मंडल के रूप में हुई है जबकि आरोपी देवर का नाम विमल मंडल बताया गया है. पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आम तोड़ने के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह दक्षिण 24 परगना के बासंती के भरतगढ़ इलाके की है. सुबह किसी पारिवारिक विवाद के चलते विमल मंडल ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से अपनी भाभी सती मंडल की हत्या कर दी. 

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पेड़ से आम तोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद देवर ने भाभी का सिर काटकर हत्या कर दी और कटा हुआ सिर और हथियार हाथ में लेकर सड़क पर निकल पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी इस भयावह हालात में भी बिल्कुल सामान्य भाव से सड़क पर चल रहा था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. 

खुद थाने जा रहा था आरोपी

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने विमल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भाभी का कटा हुआ सिर और हथियार लेकर खुद थाने जा रहा था. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी पारिवारिक रंजिश हो सकती है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर आम तोड़ने के विवाद को ही हत्या की वजह माना जा रहा है. मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement