हुगली: आत्महत्या या हत्या? घर की बालकनी में लटकता मिला भाजपा नेता का शव, बंधे हाथों से गहराया शक

घटना की सूचना मिलने के बाद शव को बरामद करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसे स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी नेताओं के पहुंचने के बाद हालात पर काबू पाया गया और परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement
बालकनी में लटकता मिला BJP नेता का शव बालकनी में लटकता मिला BJP नेता का शव

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गोघाट इलाके में शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शेख बकीबुल्ला का हाथ बंधा हुआ लटकता शव उसके ही घर की बालकनी से बरामद हुआ. इस नजारे को देखकर लोगों में दहशत फैल गई है. घटना गोघाट थाना क्षेत्र के सानबंदी इलाके की है.

परिवार ने बताया 'राजनीतिक हत्या'

मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. उन्होंने इसे 'राजनीतिक हत्या' करार दिया है. जानकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे जब वे जागे तो उन्होंने शेख बकीबुल्ला का शव बालकनी में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया. शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे इस बात का संदेह गहरा गया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है.

Advertisement

पार्टी नेताओं के पहुंचने के बाद परिवार ने सौंपा शव

घटना की सूचना मिलते ही गोघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को बरामद करने की कोशिश में उन्हें स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति काबू में आई और पुलिस ने शव को बरामद किया.

भाजपा नेतृत्व और मृतक के परिवार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement