संपत्ति विवाद में हैवान बना बेटा... माता-पिता, बहन और दादी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में संपत्ति विवाद के चलते युवक मोहम्मद आसिफ ने अपने माता-पिता, बहन और दादी की हत्या कर शवों को घर के स्टोररूम में बनाए गए जलाशय में दफना दिया. कोर्ट ने इसे जघन्य अपराध मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. बचा हुआ भाई पुलिस को सबूत देने में सफल रहा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • मालदा,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में शनिवार को जिला अदालत ने एक दिल दहला देने वाले मामले में चार परिजनों की हत्या के दोषी मोहम्मद आसिफ को फांसी की सजा सुनाई है. यह वारदात 28 फरवरी 2021 को कालियाचक थाना क्षेत्र के 16 माइल इलाके में हुई थी, जो एक पारिवारिक संपत्ति विवाद का नतीजा थी.

जिला सत्र न्यायाधीश सुभायु बनर्जी ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत आसिफ को दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष के अनुसार, मोहम्मद आसिफ ने पहले अपने पिता जवाद अली (53), मां इरा बीबी (36), बहन रीमा खातून (16) और दादी अलेक नूर बेवा (72) को नशे की दवा देकर बेहोश किया और फिर एक-एक कर सबकी गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मालदा के बाद मुर्शिदाबाद... महिला आयोग की टीम पहुंची शमशेरगंज, हिंसा पीड़ितों को दिला रही ढांढस, गवर्नर भी जानेंगे एक-एक सच

हत्या के बाद आसिफ ने पहले से घर के स्टोररूम में बनाए गए एक गुप्त जलाशय में चारों शवों को दफनाया और उसे ईंट-सीमेंट से सील कर दिया, ताकि किसी को शक न हो.

आसिफ ने अपने बड़े भाई मोहम्मद आरिफ को भी नशीला पदार्थ दिया था, लेकिन वह समय रहते होश में आ गया और किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. आरिफ के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन महीने बाद जलाशय की खुदाई कर चारों सड़े-गले शव बरामद किए और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.

सरकारी वकील विभास चटर्जी ने कोर्ट को बताया कि आसिफ ने पूरी योजना बड़ी ही चालाकी से बनाई थी ताकि किसी को संदेह न हो. कोर्ट ने इसे दुर्लभतम मामला मानते हुए फांसी की सजा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement