पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन... सिलीगुड़ी से 3 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किए थे. फिलहाल सुरक्षाबलों की तरफ से तीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल से तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट. (Photo: Representational ) पश्चिम बंगाल से तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • सिलीगुड़ी,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवानों ने अमल रॉय, गौतम रॉय और प्रीतम रॉय को गिरफ्तार किया. तीनों खारीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में रह रहे थे.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने बताया कि उनके पास से बांग्लादेशी नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रीतम पिछले साल 1 अप्रैल को वैध वीज़ा के साथ भारत आया था, लेकिन निर्धारित समय से अधिक समय तक रुका रहा. इसके बाद वह राजमिस्त्री का काम करने लगा.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, पूर्व बांग्लादेशी पुलिस अफसर गिरफ्तार

गौतम 5 दिसंबर को कूचबिहार के हल्दीबाड़ी के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसा था. वह पानीटंकी में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था. इसके अलावा अमल फरवरी में चंगराबांधा के रास्ते भारत आया था और एक दर्जी की दुकान पर काम कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि तीनों चचेरे भाई-बहन हैं. 

 यह भी पढ़ें: भारत में घुसपैठ कर रहा था बांग्लादेशी पुलिस अफसर, BSF ने पकड़ा

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल से कई अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. अब  तक भारत के अलग-अलग शहरों से कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कई को उनके देश भी भेजा जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement