'9 फीसदी हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो रामराज्य स्थापित...', बोले मिथुन चक्रवर्ती

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में हिंदू मतदाताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 9% हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो राम राज्य स्थापित हो जाएगा.

Advertisement
अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो) अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में हिंदू मतदाताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 9% हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो राम राज्य स्थापित हो जाएगा.

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने उत्तर 24 परगना में भी इससे मिलता जुलता बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य के लोगों के लिए मेरा एकमात्र संदेश ये है कि बंगाल में अभी भी 9% हिंदू अपना वोट नहीं डालते हैं, इसलिए मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें, क्योंकि अगर हम नहीं जीते तो हिंदू बंगाली यहां मुश्किल में पड़ जाएंगे.

Advertisement

उत्तर 24 परगना में मिथुन ने कहा था कि हमें जीतना होगा, और इसका केवल एक कारण है. बांग्लादेश ने जो दिखाया है, उससे हमें सबक लेना चाहिए. अगर हम नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे. अगर हम नहीं जीतते, तो बीजेपी समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं रहेंगे. क्योंकि वे (विपक्ष) तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो हमें खत्म कर देंगे.

'बीजेपी उम्मीदवार को जिताने पर ध्यान दें'

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि किसी भी व्यक्तिगत विचारधारा या पसंद-नापसंद को अलग रखकर बीजेपी उम्मीदवार को जिताने पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि अभी कोई भी दूसरी बात सोचने की जरूरत नहीं है. पहले हमें चुनाव जीतना है. मुझे यह पसंद नहीं या वह पसंद नहीं, यह बाद में देखेंगे. पहले बीजेपी उम्मीदवार को जिताओ, पार्टी को जिताओ. यह हमारे लिए फायदेमंद होगा.

Advertisement

ममता सरकार पर मिथुन लगातार निशाना साध रहे

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती घोटाले में 25,000 से अधिक नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखने के बाद भी मिथुन चक्रवर्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. मिथुन ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सत्य की हमेशा जीत होती है. यह फैसला हजारों अभ्यर्थियों के लिए झटका जरूर है, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से टीएमसी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मैं समाज से और खासतौर पर युवाओं से कहना चाहता हूं कि अगर आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं तो इस टीएमसी सरकार को जल्द से जल्द हटाएं. सिर्फ बीजेपी ही आपको बेहतर भविष्य दे सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement