'जान बचाने के लिए भागा, पत्थर फेंक रहे थे लोग', विदेशी सिंगर ने सुनाई मेसी के कोलकाता इवेंट की आपबीती

गायक चार्ल्स एंटनी ने कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ को "मौत का साया" बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त होने के बाद भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे उन्हें अपना प्रदर्शन छोड़ जान बचाने के लिए स्टेडियम से भागना पड़ा.

Advertisement
गायक चार्ल्स एंटनी को जान बचाने के लिए मैदान से भागना पड़ा था. (Photo-ITG) गायक चार्ल्स एंटनी को जान बचाने के लिए मैदान से भागना पड़ा था. (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मशहूर भारतीय मूल के गायक चार्ल्स एंटनी ने फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी के स्वागत के लिए कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए कार्यक्रम को लेकर अपना डरावना अनुभव साझा किया है. लंदन से विशेष रूप से परफॉर्म करने आए चार्ल्स एंटनी ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें वहां अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा.

18 भाषाओं में गाने वाले एंटनी ने मेसी के लिए एक खास स्पेनिश गाना तैयार किया था, लेकिन अराजकता के कारण वे उसे गा ही नहीं सके. चार्ल्स एंटनी के अनुसार, स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी.

Advertisement

एंटनी ने PTI को बताया, "मैंने मेसी को मुस्कुराते हुए देखा, लेकिन उनके चेहरे पर बेचैनी साफ झलक रही थी." जब मेसी और लुइस सुआरेज़ मैदान का चक्कर लगा रहे थे, तभी गैलरी से पानी की बोतलें, खाने के पैकेट, पत्थर और लोहे की वस्तुएं फेंकी जाने लगीं. वीवीआईपी लोगों के निकलते ही भीड़ मैदान में घुस गई और हिंसा शुरू हो गई.

पुलिस ने कहा- "अपनी जान बचाओ और भागो"

गायक ने बताया कि जब माहौल बेकाबू हुआ तो पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भागने की सलाह दी. एंटनी ने कहा, "सब वीवीआईपी की सुरक्षा में लगे थे, मेरी चिंता किसी को नहीं थी. मैंने अपना गिटार, केबल और माउथ ऑर्गन जैसे-तैसे बैग में भरे और भागने लगा. मेरे गले में 'एक्सेस टैग' था, जिससे लोगों ने मुझे आयोजक समझ लिया और मेरी जान पर खतरा बन गया. मैं खुशकिस्मत था कि मुझे चोट नहीं लगी, और मेरा कोई भी सामान खराब नहीं हुआ."

Advertisement

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने दर्ज कराया ₹50 करोड़ का मानहानि केस... लियोनेल मेसी के इवेंट से है कनेक्शन

एंटनी को जान बचाने के लिए स्टेडियम से होटल भागकर जाना पड़ा. एंटनी, जो एक मलयाली हैं और बंगाली सहित 18 भाषाओं में गाते हैं. एंटनी ने उन हजारों प्रशंसकों का दुख भी साझा किया जो मेघालय, असम और बेंगलुरु से भारी पैसे खर्च कर (टिकट ₹20,000 तक ब्लैक में बिकी) मेसी की एक झलक पाने आए थे.

गांगुली के जाते ही मैदान में घुसने लगे लोग

एंटनी ने बताया कि VVIPs को अंडरग्राउंड एग्जिट से बाहर निकालने और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के स्टेडियम से जाने के बाद लोग मैदान में घुसने लगे. तभी पुलिस ने उनसे सुरक्षित जगह पर भागने को कहा.

उन्होंने कहा कि कई लोग मेसी को न देख पाने के कारण फूट-फूट कर रो रहे थे. एंटनी ने साफ किया कि उन्होंने परफॉर्मेंस के लिए कोई फीस नहीं ली. आयोजकों ने सिर्फ लंदन से उनके आने-जाने का खर्च और भारत में रहने का खर्च उठाया था. एंटनी ने इस घटना की तुलना 2016 के मैराडोना के दौरे से की, जो उनके अनुसार बेहद शानदार और व्यवस्थित था.

यह भी पढ़ें: मेसी आए, कैमरे चमके… लेकिन भारतीय फुटबॉल 'ICU' में तड़पता रहा

Advertisement

एंटनी ने आयोजक सताद्रू दत्ता को पूरी तरह दोषी ठहराने से इनकार किया, लेकिन कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके थे कि किसी के नियंत्रण में नहीं रहे. कार्यक्रम, जो फुटबॉल के जश्न का प्रतीक होना था, वह लोगों के लिए डर और निराशा में तब्दील हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement