कोलकाता: IIM कॉलेज के हॉस्टल में लड़की से रेप का आरोप, 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया छात्र

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता के छात्र पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी छात्र महावीर टोपन्नावर उर्फ परमानंद जैन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोलकाता कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
IIM कलकत्ता के हॉस्टल में रेप का मामला सामने आया है (FILE Photo:ITG) IIM कलकत्ता के हॉस्टल में रेप का मामला सामने आया है (FILE Photo:ITG)

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता के छात्र पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने बताया कि कल एक लड़की ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि IIM कॉलेज के हॉस्टल में एक स्टूडेंट ने उसके साथ रेप किया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी महावीर टोपन्नावर उर्फ परमानंद जैन को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी एमबीए का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी छात्र महावीर टोपन्नावर उर्फ परमानंद जैन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोलकाता कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी.

आरोपी की मां बोलीं- मेरा बेटा निर्दोष

रेप केस के आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन की मां ने कहा कि हमें रात के करीब 11 बजे उसके दोस्त का फ़ोन आया. उसने बताया कि मेरे बेटे को हिरासत में लिया गया है और उसे इसकी वजह नहीं पता. हमें नहीं पता कि हमारे बेटे को क्यों गिरफ़्तार किया गया है. हम अपने बेटे से मिलना चाहते हैं और उससे बात करना चाहते हैं. वह अपने कॉलेज के अंतिम वर्ष में था. हमें यहां कोलकाता में कुछ भी नहीं पता. पुलिस स्टेशन या कोर्ट कहां है, मेरा बेटा निर्दोष है. वह इतनी दूर पढ़ाई करने आया है. वह ऐसा गंदा काम कभी नहीं करेगा.

कांग्रेस ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल

इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है. सरकार की लापरवाही के कारण महिलाएं इस तरह के अपराधों का शिकार हो रही हैं. सरकार को इन अपराधियों को दंडित करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. बंगाल के अपराधी कानून से नहीं डरते. वे लगातार अपराध कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement