पश्चिम बंगाल: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत हो गई. फिलहाल आग को बुझा लिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत. (Photo: Representational ) घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • हावड़ा,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई. घर में आग कैसे लगी, अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.  फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: शादी के घर में पसरा मातम, बेटी की विदाई के बाद घर में आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई. यह घटना जॉयपुर पुलिस स्टेशन इलाके के सौरिया गांव में आधी रात के करीब हुई.

मरने वालों की पहचान दुर्जोधन दोलुई (72), उनके बेटे दूधकुमार दोलुई (45), बहू शिबानी दोलुई (40) और पोती शम्पा दोलुई (15) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि कच्चे घर में आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: 'अगर भाई के घर में आग...', बांग्लादेश हिंसा पर नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस ने भारत से क्या अपील की?

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दो फायर टेंडर की मदद से आग बुझा दी गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उलुबेरिया के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि परिवार बहुत गरीब था और दूधकुमार का एक बेटा भी है, जो राज्य के बाहर प्रवासी मजदूर के तौर पर काम करता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement