कोलकाता चिड़ियाघर से रातोरात कहां गायब हो गए 321 जानवर? रिपोर्ट में गड़बड़ी के बाद डायरेक्टर का ट्रांसफर

कोलकाता चिड़ियाघर की वार्षिक पशु सूची में 672 के बजाय 321 जानवर दर्ज पाए गए, जिससे 351 जानवरों की कथित गुमशुदगी पर जांच शुरू हुई है. वन विभाग रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है. इसी बीच चिड़ियाघर निदेशक अरुण मुखर्जी का तबादला दार्जिलिंग किया गया है.

Advertisement
कोलकाता चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में गड़बड़ी (Photo: kolkatazoo.in) कोलकाता चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में गड़बड़ी (Photo: kolkatazoo.in)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पश्चिम बंगाल वन विभाग को कोलकाता चिड़ियाघर की एनुअल लिस्ट में कथित विसंगति की जांच रिपोर्ट मिली है और विभाग निष्कर्षों का विश्लेषण कर रहा है. दरअसल लिस्ट में पंजीकृत जानवरों की संख्या  672  की जगह 321 थी. इससे सवाल उठता है कि बाकी के जानवर कहां गए? एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

मामला सामने आने के बाद अन्य घटनाक्रम में, चिड़ियाघर निदेशक अरुण मुखर्जी का तबादला दार्जिलिंग हिल्स स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में कर दिया गया है. हालांकि अधिकारियों ने दावा किया कि यह स्थानांतरण नियमित था.

Advertisement

बता दें कि वन विभाग ने पिछले महीने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान कोलकाता के 149 साल पुराने अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन की पशु सूची रिपोर्ट में एक बड़ी विसंगति के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जांच का आदेश दिया था. मुख्य वन्यजीव वार्डन एस सुंदरियाल ने एजेंसी को बताया, 'हमें रिपोर्ट मिल गई है जिसका विश्लेषण किया जा रहा है. हम आपको उचित समय पर निष्कर्षों के बारे में सूचित करेंगे. यह एक आधिकारिक प्रक्रिया है. हम पारदर्शिता बनाए रख रहे हैं.'

 उन्होंने बताया कि मुखर्जी का तबादला 1 अगस्त को राज्य वन विभाग के आदेश के बाद कोलकाता से दार्जिलिंग किया गया था. यह तबादला उन खबरों के कुछ हफ्ते बाद हुआ है जिनमें बताया गया था कि कोलकाता चिड़ियाघर में 2023-24 के अंतिम स्टॉक में 672 जानवर पंजीकृत थे, जबकि 2024-25 के शुरुआती स्टॉक में केवल 321 जानवर थे. इस प्रकार, 321 जानवर रातोंरात गायब हो गए. इस घटना के बाद पिछले हफ्ते केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीज़ेडए) की एक टीम ने भी चिड़ियाघर का दौरा किया.

Advertisement

जब सुंदरियाल से पूछा गया कि क्या मुखर्जी का तबादला जानवरों की वार्षिक सूची में विसंगति से संबंधित है, तो उन्होंने कहा, 'उनके अलावा, कई अन्य आईएफएस अधिकारियों का तबादला नियमित फेरबदल के तहत किया गया था. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जाना चाहिए.' वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी तृप्ति साह ने मुखर्जी की जगह अलीपुर चिड़ियाघर के नए पूर्णकालिक निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement