पश्चिम बंगाल: पत्नी के जिंदा होते हुए पति ने कर डाला अंतिम संस्कार, यज्ञ और पिंडदान भी किया

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक पूर्व सैन्यकर्मी ने अपनी जीवित पत्नी का अंतिम संस्कार कर सनसनी फैला दी. पत्नी के छोड़कर चले जाने से आहत पति ने उसकी तस्वीर जलाकर पिंडदान और यज्ञ किया. मामला प्रेम विवाह के बाद बिगड़े संबंधों का है.

Advertisement
पत्नी के जीवित रहते अंतिम संस्कार किया.(Photo: Representational) पत्नी के जीवित रहते अंतिम संस्कार किया.(Photo: Representational)

अनुपम मिश्रा

  • उत्तर 24 परगना,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पूर्व सैन्यकर्मी ने अपनी जीवित पत्नी का विधिवत अंतिम संस्कार कर डाला. यह सनसनीखेज मामला उत्तर मामुदपुर गांव का है, जहां 45 वर्षीय पूर्व फौजी नरेन नायक ने अपनी पत्नी के जीवित रहते हुए उसका 'श्राद्ध' किया, पिंडदान किया और यहां तक कि उसकी तस्वीर को माला पहनाकर जला भी दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ था. तीन साल पहले नरेन नायक की मुलाकात धलतीथा इलाके की 33 वर्षीय सुमिता सरकार से हुई थी. दोनों के बीच जल्द ही प्रेम संबंध बना और उन्होंने समाजिक विरोधों को नजरअंदाज कर शादी कर ली. कुछ समय तक जीवन सामान्य और सुखद रहा, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे.

यह भी पढ़ें: 9 Baj Gaye: पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना से किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

नरेन का आरोप है कि शादी के बाद उनकी पत्नी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य पुरुषों से संपर्क में रहने लगी, जिससे रिश्तों में खटास आ गई. कुछ ही महीनों बाद सुमिता अचानक लापता हो गई और काफी तलाश के बाद पता चला कि वह किसी और जगह जाकर रहने लगी है. इस धोखे को नरेन नायक बर्दाश्त नहीं कर सके.

Advertisement

अपनी आस्था और परंपरा के अनुसार नरेन ने फैसला लिया कि अब वह इस रिश्ते को धर्म और समाज दोनों स्तर पर समाप्त कर देंगे. उन्होंने एक पंडित को बुलाकर यज्ञ करवाया, पत्नी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उसे अग्नि को समर्पित किया, सिर मुंडवाया और विधिपूर्वक पिंडदान किया.

'मुझे छोड़कर किसी और के साथ चली गई'

नरेन ने कहा, मेरी नजर में मेरी पत्नी अब जीवित नहीं है. जो मुझे छोड़कर किसी और के साथ चली गई, वह मेरे लिए मर चुकी है. मैंने उसके लिए अंतिम संस्कार कर दिया है, अब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं. वहीं, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह का श्राद्ध उन्होंने कभी नहीं देखा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement