'गिरफ्तार आरोपियों में एक के साथ रिलेशनशिप में थी पीड़िता', दुर्गापुर गैंगरेप में पुलिस का दावा

दुर्गापुर गैंगरेप मामले में पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक के साथ पीड़िता रिलेशनशिप में थी. पुलिस ने कहा कि इसे लेकर व्हाट्सएप चैट समेत पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से कई दौर की पूछताछ की गई, उनका आमना-सामना भी कराया गया है.

Advertisement
पुलिस ने पीड़िता के दोस्त को भी अरेस्ट किया है (Photo: ITG) पुलिस ने पीड़िता के दोस्त को भी अरेस्ट किया है (Photo: ITG)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:28 AM IST

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि पीड़िता गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से एक के साथ रिलेशनशिप में थी. पुलिस का दावा है कि 10 अक्टूबर को जब ये घटना हुई, तब पीड़िता उसी व्यक्ति के साथ कॉलेज परिसर से बाहर गई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस आरोपी को सबसे आखिर में गिरफ्तार किया गया, वह पीड़िता का सहपाठी है और घटना वाली रात वे एक तयशुदा प्लान के तहत बाहर गए थे. पुलिस ने कहा कि पीड़िता गिरफ्तार किए गए अपने दोस्त के साथ रिश्ते में थी, हमने इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए हैं. व्हाट्सएप पर उनकी बातचीत भी इसकी पुष्टि करती है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार पीड़िता और उसकी दोस्त, दोनों ने बताया कि घटना वाली रात वे एक श्मशान घाट के पास जंगल में गए थे. अधिकारी ने आगे कहा कि उनके बयान के अनुसार, जंगल जाते समय तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया. तीनों बदमाशों ने उनका पीछा किया और अचानक उन पर हमला कर दिया. 

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि दोनों ने घटना के बारे में बार-बार अपना बयान बदला है और जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह जानबूझकर जांच को गुमराह करने की कोशिश थी. इस बीच गुरुवार को पुलिस ने आगे की जांच के लिए जंगल के इलाके में अपराध स्थल की फिर से घेराबंदी की. अधिकारी ने पुष्टि की कि एक हिस्से को पहले ही सील कर दिया गया था, लेकिन गुरुवार को एक अतिरिक्त इलाके की घेराबंदी की गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनभर गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों और पीड़िता के सहपाठी से कई दौर की पूछताछ की गई. एक बार तो आरोपियों को जिरह के लिए आमने-सामने भी लाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement