पश्चिम बंगाल में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एजेंट 7000 हजार रुपये लेकर करवाते थे बॉर्डर पार

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने अवैध तरीके से सीमा पार करते हुए सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारत समेत कई देशों की मुद्राएं भी बरामद की गई हैं. बीएसएफ ने इस काम में मदद करने वाले तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ा है जिससे पता चला है कि सिर्फ सात हजार रुपये में उन्हें बॉर्डर पार कराया जाता था.

Advertisement
बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सात गिरफ्तार बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सात गिरफ्तार

aajtak.in

  • नादिया,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों और 3 भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑपरेशन 6 फरवरी की सुबह 5 बजे शुरू हुआ, जब बीएसएफ की एक गश्ती टीम ने भारत से बांग्लादेश की ओर अवैध रूप से पार करने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों को देखा.

Advertisement

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, गश्ती दल ने मौके पर ही दो घुसपैठियों को पकड़ लिया, लेकिन पांच अन्य भागकर भारतीय क्षेत्र में छिपने में सफल रहे. इसके बाद बीएसएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें तीन भारतीय दलालों की पहचान हुई जो इस अवैध घुसपैठ को अंजाम दे रहे थे.

गिरफ्तार तीनों भारतीय दलालों से पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिससे पांच अन्य बांग्लादेशी घुसपैठियों का ठिकाना पता चला. बीएसएफ ने गोपालपुर घाट के पास स्थित केले के बागान से सभी पांचों घुसपैठियों को पकड़ लिया.

बीएसएफ की जांच में खुलासा हुआ कि भारतीय दलाल प्रत्येक व्यक्ति से अवैध सीमा पार करवाने के लिए 7,000 रुपये वसूल रहे थे. दलालों की मदद से ये घुसपैठिए भारत से बांग्लादेश जाने की फिराक में थे. इस ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने 16 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, भारतीय रुपये, बांग्लादेशी टका और केन्या और इंडोनेशिया की विदेशी मुद्रा भी जब्त की.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement