बंगाल: आसनसोल में कई आवारा कुत्तों को जहर देकर मौत के घाट उतारा, एक आरोपी गिरफ्तार

आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र में माणिक चंद स्कूल के पास कई आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई. सड़क किनारे कुत्तों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया कि बदले की भावना से कुत्तों को मारा गया.

Advertisement
कई आवारा कुत्तों को जहर दिया गया.(Photo: Representational) कई आवारा कुत्तों को जहर दिया गया.(Photo: Representational)

अनुपम मिश्रा

  • आसनसोल,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माणिक चंद स्कूल के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इलाके में एक साथ कई आवारा कुत्तों की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई. सड़क किनारे कुत्तों के कई शव पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पशु प्रेमियों का आरोप है कि रात के अंधेरे में किसी ने खाने में जहर मिलाकर इन कुत्तों को मार डाला. उन्होंने इस घटना के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कुछ कुत्तों के शव बरामद किए गए हैं, लेकिन कई कुत्ते अभी भी लापता हैं. पशु प्रेमियों का आरोप है कि पास के ही एक स्थानीय व्यक्ति के घर की मुर्गियां इन कुत्तों ने खा ली थीं, इसी वजह से बदले की भावना से कुत्तों को जहर देकर मारा गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हीरापुर थाना पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
सुप्रीम कोर्ट ने पहले आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजने का आदेश दिया था, लेकिन 22 अगस्त को उसे बदल कर कहा कि जो कुत्ते नसबंदी, टीकाकरण और रोगमुक्त हो जाएं, उन्हें उनके पुराने इलाकों में छोड़ना चाहिए. केवल रैबीस या आक्रामक कुत्तों को शेल्टर में रखा जाए. अब सार्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाना प्रतिबंधित होगा और इसके लिए विशेष फीडिंग जोन बनाए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement