उत्तर प्रदेश में बीते दो महीने के भीतर कानपुर, लखीमपुर, सीतापुर और कासगंज में करोड़ों रुपये की लागत से बनी चार पानी की टंकियां ढह गईं, जिनमें 14 करोड़ की कासगंज टंकी भी शामिल है. ये टंकियां जल जीवन मिशन और आसरा आवास स्कीम जैसी सरकारी योजनाओं के तहत बनी थीं, जिससे गरीबों को मिलने वाले पानी और उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.