समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए. उन्हें बियर बार पर कब्जे से जुड़े आखिरी मामले में जमानत मिली. हालांकि, जमानत मिलते ही पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दी थीं, जिन्हें 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ. आजम खान पर कुल 104 मामले दर्ज थे.